Trending News

नए साल में बदल जाएगी आपकी किस्मत अगर कर लेंगे ये काम

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 15th December , 2020 06:37 pm

साल 2020 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा हैं और नए साल को आने में अब कुछ ही समय बचा हैं हर कोई इस साल के समाप्त होने और नए साल में कुछ अच्छा होने की कामना कर रहा हैं जहां कोरोना के चलते लोगों में बीमारी के प्रति डर का माहौल बना रहावहीं लॉकडाउन के कारण अभी भी कुछ लोग मंदी की मार झेल रहे हैं। वही अगर ना चाहते हुए भी सेविंग्स नहीं हो पा रही हैं तो इसका कारण वास्तुदोष हो सकता हैं। तो आज हम आपको साल 2021 में खुशियों लाने वाले वास्तुटिप्स बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।घर में बिखरे हुए जूते चप्पल ना केवल शोभा को बिगाड़ते हैं बल्कि इससे घर में नकारात्मकता का प्रवेश होता हैं ऐसे में अपने जूते चप्पल बिखेर कर रखने की आदत को तुरंत ही बदल दें। जिससे आने वाले साल में आपके घर में सकारात्मक शक्ति का संचार बना रहे।

    

बिस्तर पर बैठे बैठे खाने की आदत बहुत लोगों की होती हैं तो पुराने साल के साथ इस आदत को भी छोड़ दें। क्योंकि वास्तु में इससे बुरे सपने और घर में दरिद्रता आती हैं इसके अलावा दहलीज के पास बैठकर भी भोजन नहीं करना चाहिए।जब भी भोजन बनाएं तो पहली रोटी गाय के लिए निकाल दें। इससे घर में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती हैं इसके साथ ही भोजन पकाने के बाद तवा, कढ़ाई या अन्य बर्तन गैस के पास नहीं रखने चाहिए।नए साल की शुरुआत में घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करें। साथ ही घर में कभी भी जाले न लगने दें क्योंकि यह राहुदोष को बढ़ाता हैं।

Latest News

World News