हमारे बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि दिन पंख लगा के उड़ जाते हैं. ठीक उसी तरह से साल 2024 कब और कब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया पता ही नहीं चला. साल 2024 के दिसंबर महीने के दो ही हफ्ते बचे हैं अब. ऐसे में लोगों ने नए साल 2025 को दावत देने की भी योजनाएं बनाना शुरू कर दिया है. कई लोग नया साल अपने बड़ों के साथ मनाते हैं तो कुछ लोग अपने अपनों के साथ घूम-फिरकर. ऐसे में अगर आप भी इस आने वाले नए साल को दावत देने के लिए कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं. तो पहले गूगल की ये लिस्ट जरूर चेक कर लें.
गूगल पर सर्च की इंडियंस ने ये टॉप 5 जगह
देखा जाए तो गूगल ने ऐसे लोगों का काम आसान कर दिया जो कि साल के अंत से पहले टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खोज शुरू कर देते हैं कि इस साल कहां घूमने जाएं. जी हां हर साल की तरह गूगल ने इस साल भी टॉप 5 ऐसी जगहों के नाम बताए हैं जो कि भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं. क्या आप भी जानना चाहते हैं. इन टॉप 5 जगहों के नाम तो आइए हम आपको बताते हैं.
अजरबैजान
गूगल द्वारा जारी की गए लिस्ट में सबसे टॉप पर अजरबैजान का नाम है. कहते हैं कि अजरबैजान अपनी पारंपरिक संस्कृति, अनोखी परंपरा और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. हर किसी की ख्वाहिश इस शहर में एक बार तो जाने की जरूर होती है. साल 2024 में कैस्पियन सागर से घिरे इस शहर को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इस शहर में लोग वॉटर स्पोर्ट्स, रिसॉर्ट्स और समुद्र की लहरों की शांत व मधुर आवाज का आनंद लेने आते हैं.
गॉड्स आइलैंड
इस लिस्ट में दूसरा नाम जो कि सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, वो है गॉड्स आइलैंड यानि बाली का नाम. बाली बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है. हस्तकला, शिल्पकला और हैंडमेड प्रोडक्ट्स के लिए बाली काफी मशहूर है. यहां की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर घूमना बजट फ्रेंडली है. बाली में होटल या खान-पान पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है.
कजाकिस्तान
इस साल इस लिस्ट में कजाकिस्तान का नाम भी रहा. कजाकिस्तान डुम्ब्रा संगीत और लोकनृत्य सांस्कृति की धरोहर के रूप में जाना जाता है. भारतीय पर्यटक यहां पर कजाख रेगिस्तान, अली कॉल झील और घुड़सवारी का आनंद उठाने के लिए आते हैं.
जॉर्जिया
इस साल गूगल की लिस्ट में पूर्वी यूरोप में बसा जॉर्जिया भी भारतीयों की पसंद रहै है. जॉर्जिया में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति और एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट यहां काकेशस पर्वत का खूबसूरत नजारा भी देखने को पहुंचते हैं.
मलेशिया
गूगल पर साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च डेस्टिनेशंस लिस्ट में मलेशिया का नाम भी शामिल रहा है. मलेशिया बजट फ्रेंडली होने की वजह से भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. भारतीय पर्यटकों के बीच ये जगह बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है.