भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने दुनिया का पहला स्कूटर पेश कर दिया है। फिलहाल टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। इस CNG स्कूटर मे फुल साधन होने पर 226 किलोमीटर की रेंज तय करेगी.
आपको बता दें TVS जुपिटर CNG कॉन्सेप्ट दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर है। यह कंपनी के पेट्रोल स्कूटर जुपिटर 125 पर बेस्ड है और इसमें सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का दमदार CNG टैंक है, इसके साथ 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। कंपनी ने दावा किया है कि दोनों टैंक (CNG+पेट्रोल) को फुल करने पर यह स्कूटर 226km है और CNG मोड में इसकी माइलेज 84 किमी प्रति किलोग्राम है। फिलहाल टीवीएस मोटर ने इस स्कूटर की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।
खास बात यह है कि मकैनिकली तौर पर जुपिटर CNG को 124.8cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है। यह इंजन 6000rpm पर 7.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 80.5 km/घंटे होगी।
जुपिटर CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है। जुपिटर CNG स्कूटर में सेमी-डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले, USB Charger और स्टार्ट/स्टॉप टेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर को 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया है, जो 7.2hp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें इस CNG स्कूटर की लॉन्चिंग डेट और कीमत कंपनी ने अभी रिवील नहीं की है। CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल ऑपरेटेड जुपिटर 125 की प्राइस के बराबर हो सकती है। जुपिटर 125 की कीमत 79,540 से 90,721 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।