संभल की जामा मस्जिद मे रंगाई-पुताई को लेकर हाईकोर्ट ने फेसला दिया है, हाईकोर्ट में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा है कि संरक्षित स्थल होने के कारण वह संभल मे स्थित जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की अनुमति नहीं दे सकता है। कोर्ट ने इस संबंध में अब ASI से रिपोर्ट मांगी है।

अब सवाल ये है कि संभल स्थित जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई होगी या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट इसका फैसला कल यानी शुक्रवार को सुनाएगा। गुरुवार को मस्जिद पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की।
बता दें एएसआई (ASI) टीम जांच पड़ताल करने संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची है. शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की मांग करने को लेकर हाईकोर्ट ने ASI को निर्देश दिया है. अब ASI की टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में कल शुक्रवार (28 फरवरी) को दाखिल करेगी
रिपोर्ट दाखिल होने के बाद हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा कि संभल स्थित जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई होगी या नहीं? फिलहाल ASI की तीन सदस्य टीम की शाही जामा मस्जिद में एंट्री करने के बाद शाही जामा मस्जिद का दरवाजा बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है. शाही जामा मस्जिद के अंदर ASI की टीम मौजूद है
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते मंगलवार को संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई और सफाई की इजाजत का अनुरोध करती वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 27 फरवरी 2025 यानि आज की तारीख तय की थी. जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने यह अर्जी दाखिल की थी और जस्टिस न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने यह आदेश दिया था.