संगम की धरती पर महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के पर्व महाकुंभ मे अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर भी चुके है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दे ऐसी ठिठुरन भरी ठंड मे महाकुंभ मे देश विदेश से लाखों लोग आ रहे है जिसमे नागा साधू- साध्वी से लेकर आम लोग भी शामिल है। अखिलेश यादव ने प्रयागराज मे हो रहे महाकुंभ पर बयान दिया, पत्रकारों से बातचीत भी की।
उन्होने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हमारे हिन्दू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है। हमें उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी। उन्होने आगे कहा से गंगा मां कोलकाता तक बहते हुए जाती हैं. जो भी भक्त जहां डुबकी लगाना चाहे लगा सकता है. हर जगह का अपना महत्व हैं. समय के हिसाब से हर जगह का अलग-अलग महत्व है. मकर संक्रांति पर मैं हरिद्वार में था और मैने यहा स्नान किया। पत्रकारों ने महाकुंभ मे जाने को लेकर सवाल किए तब उन्होने जवाब दिया कि संगम के तट पर तब जाउंगा जब मां गंगा बुलाएंगी।
अखिलेश यादव- महाकुंभ का आयोजन हमारे हिन्दू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है। हमें उम्मीद है कि सरकार कमियों पर ध्यान देगी और सही इंतजाम करेगी।”
अखिलेश यादव के महाकुंभ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने नहीं आए, वो भय से महाकुंभ में नहीं आए,अब वे प्रायश्चित की डुबकी लगाएं. यही नहीं उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और बीजेपी की जीत का दावा किया.
आपको बता दे महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका जो लगभग 45 दिनो तक चलेगा, महाकुंभ के पहले दिन शाही स्नान पर करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने आस्था की डुबकी लगाई। दूसरे दिन अमृत स्नान पर भी करीब 3.5 करोड़ लोगो ने स्नान किया। बताया जा रहा है कि लगभग 45 करोड़ लोगो के आने अनुमान है जिसमे सााधु संत, बच्चे बड़े और विदेशी भक्त भी आ रहे है।