बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। एक्टर के हाथ, गले, पीठ, सिर पर चाकू लगा है। करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद घायल हालत में उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, राहत की बात यह है कि एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. लेकिन हमले के बाद कई सवाल उठ रहे है हमला कैसे आए, कहां से आए और घर के अंदर का रास्ता उन्हे कैसे मिला, ये हमलावर कौन था? क्या चोर था या कोई और था. फिर ये हमलावर कैसे भाग भी जाता है. फिलहाल अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी सर्जरी की गई। अबी वह खतरे से बाहर है। लेकिन इन सबके बीच इस केस में ट्विस्ट इस बात का है कि पुलिस के बयान और सैफ की टीम के बयान में अंतर सामने आया है. इसीलिए इस केस ने कई संदेह पैदा कर दिए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अपार्टमेंट में रात 2 करीब बजे कोई अंजना शख्स घुस गया था। ये शख्स घर में घुसकर उनकी नौकरानी से बहस कर रहा था। जब सैफ ने बीच बचाव किया और मामला सुलझाने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया। सैफ पर उस अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से लगातार 6 जगह वार किए जिसमे एक्टर घायस हो गए और हमलावर भाग उठा।
एक्टर पर चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उनकी अस्पताल मे सर्जरी भी की जा चुकी है सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड काम करने वाली अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है।
पुलिस के मुताबिक आगे मामले की जांच की जा रही है. बांद्रा पुलिस टीम मौके पर है और जांच शुरू हो गई है. इसके साथ ही पुलिस इस शख्स की तलाश कर रही है। इसके साथ ही सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो शख्स कौन था और वो घर में आधी रात को कैसे घुसा।
पिता सैफ पर हुए हमले की खबर सुनते ही बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम लीलावती अस्पताल पहुंच चुके हैं। इस दौरान दोनों हड़बड़ी में अस्पताल में दाखिल होते नजर आए हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अस्पताल पहुंचे हैं।