स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस चुके हैं. कुणाल कामरा पर सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कॉमेडियनपर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

दरअसल कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखी टिप्पणी की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब स्टूडियो (Habitat Comedy Club Studio) में जमकर तोड़फोड़ की, कोई कुर्सियां फेकता नजर आया तो कोई टेबल फेकता नजर आया, बता दें यहीं कॉमेडियन कुणाल ने परफॉर्म किया था।
क्यों हुआ विवाद
कुणाल कामरा ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया और इसे ‘महाराष्ट्र’ का कैप्शन दिया। इस वीडियो में उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ के ट्रैक ‘भोली सी सूरत की धुन’ पर एक गाना बनाया और एक दिग्गज नेता के बारे में मजाक करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गया और यह मजाक एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
कॉमेडियन कुणाल ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह हाथ में संविधान पकड़े हुए हैं। कॉमेडियन ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका।
कौन है कुणाल
कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ, कुणाल कामरा को उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, वह जो लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं और राजनीतिक हालातों पर मजाकिया तीखी टिप्पणियां करते हैं, जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में भी घिर जाते हैं। उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इससे पहले कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।