प्रयागराज मे महाकुंभ का विशाल मेला चल रहा है करोड़ो लोग संगम की तट पर रोजाना आ रहे है। अभी तक यहां 9 करोड़ लोगो से भी ज्यादा डुबकी लग चुके है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे महाकुंभ के इस आयोजन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारतीय सनातनी संस्कृति में कितनी शक्ति है जो लोगों को आपस में जोड़ कर प्रेंम और अध्यात्म की शिक्षा देती है, प्रयागराज में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर कई देशों से आये हुये विदेशी भक्तों भी गंगा-यमुना मे डुबकी लगा रहे है।
मेले में अजीबों-गरीब तरह से लोग चर्चा बटोरने की कोशिश करते दिख रह हैं। रोजाना कोई न कोई वीडियों वायरल हो रहे। कभी अद्भुद साधुओं के वीडियो तो कभी IIT वाले बाबा, हर्षा रिछारियां तो कभी माला बेचने वाली मोनालिसा के वीडियो ने भी खूब सूर्खियां बंटोरी है, अब महाकुंभ से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग भड़क उठे है।
महाकुंभ मे आपने कांटे वाले बाबा को तो देखा ही होगा। कांटों को देखते ही लोग दूर हो जाते है इसलिए की कही कांटा उन्हे नुकसान न पहुंचे दे। लेकिन महाकुंभ में कांटे वाले बाबा काफी मशहूर हो रहे हैं। उन्होने यह दावा है कि मै करीब पिछले 40 साल से इस तरह से तपस्या कर रहे हैं। लेकिन हाल ही मे उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक लड़की समेत कई लोग कांटे वाले बाबा के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की की बातें सुनकर कांटे वाले बाबा असहाय नजर आ रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस ने युवती के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांटे वाले बाबा जमीन पर बैठकर दान के पैसे समेट रहे होते हैं। इस बीच एक लड़की खड़े होकर उनसे पैसे मांगती है। लड़की एक बार नही बार-बार बाबा पर दबाव डालती है लड़की कहती है कि आपको पैसों की क्या जरूरत है। ये पैसे मुझे दे दो। मै बैंक मे जमा करवा दूंगी, ये बात सुनकर बाबा डरे हुए से लगते है बाबा की आंखों में आंसू दूर से झलक रहे होते है फिर बाबा कहते हैं कि उनके घर में बच्चे हैं, और वे पैसे देने से मना कर देते है लेकिन लड़की उनसे लगातार बहस कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग लड़की की हरकतो का विरोध जता रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।