[Edited By: Vijay]
Friday, 22nd October , 2021 02:05 pmWHO चीफ के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगने पर भारत की तारीफ की है, बिल गेट्स ने कहा, ये भारत के लाखों स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों का प्रमाण है. बिल गेट्स ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को बधाई दी है. बिल गेट्स ने ट्वीट किया, भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाईं. ये भारत के नवाचार, बड़े पैमाने पर वैक्सीन निर्माण की क्षमता, CoWIN द्वारा समर्थित लाखों स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों का प्रमाण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई.
India has administered 1 billion vaccine doses, a testament to India’s innovation, ability to manufacture at scale, and the efforts of millions of health workers backed by CoWIN. Congratulations @narendramodi @mansukhmandviya @PMOIndia @MoHFW_India https://t.co/vygRkSkPRm
— Bill Gates (@BillGates) October 22, 2021
WHO चीफ ने भी की बधाई इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के चीफ अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा, कोरोना से आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन इक्विटी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और भारत के लोगों को बधाई. वहीं, पीएम मोदी ने WHO के चीफ को धन्यवाद कहा था. पीएम मोदी ने कहा था, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मैं आपके समर्थन और समझौते का स्वागत करता हूं मेरे दोस्त.
I welcome the support and partnership from my friend @DrTedros in the global fight against COVID-19. This reaffirms the Indian philosophy of ‘Vasudhaiva Kutumbakam’, the need of the hour to ensure #VaccineEquity globally.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में आज कहा कि देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है ये पूरे देश की सफलता है ये हर भारतीय की सफलता है 130 करोड़ लोगों की सफलता है मै सभी देशवासियों का धन्यवाद करता हूं