वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पास हो गया है। जिसके बाद देश मे कई जगह लोग मे खुशियां दिखाई दी और जमकर जश्न मनाया, कहीं लोगो ने जमकर बिल का विरोध किया। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग 2 बजे तक चली।
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “…यह बिल मुसलमानों के लिए हमला नहीं है। कल लोकसभा में 288 मतों से वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को पारित कर लिया गया है… अनेक वक्ताओं ने हमारी सरकार किसी के खिलाफ नहीं है, ये बताया है… मेरी पार्टी की ओर हम इस बिल का समर्थन करने वाले हैं। गरीब मुसलमानों को न्याय देने के लिए यह बिल लाया गया है… राज्यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा… मोदी सरकार ने यह बहुत बड़ा और क्रांतिकारी कदम उठाया है। मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
CPI सांसद पी.संदोष कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर कहा, “… भारत के अन्य गठबंधन दलों के साथ हम भी इस विधेयक का विरोध करते हैं… इस सरकार ने इसे ईसाई, मुस्लिम,और हिंदुओं के बीच का मुद्दा बनाने का कुत्सित प्रयास किया है… यह संविधान विरोधी विधेयक है…”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर कहा, “कल हमारे देश की लोकसभा में वक्फ बोर्ड विधेयक भारी मतों से पारित हो गया। कल देर रात तक सदन की कार्यवाही चली… भारी मतों से यह बिल पास हुआ है। इससे हमारे देश में रहने वाले मुस्लिम समाज को बहुत फायदा पहुंचेगा।”
भाजपा नेता रविंदर रैना ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “सदन में वक्फ संशोधन बिल पर जो बहस हुई है उससे एक बात समझ आती है कि वक्फ की लाखों-करोड़ों की संपत्ति है जिस पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया गया है। वक्फ बोर्ड में जो कुप्रबंधन है उसमें सुधार के लिए इस बिल को लाया गया है… वक्फ के तहत वह संपत्तियां आती हैं जो मुसलमान भाईयों के हित में किए जाने वाले सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए दान की गई है और उसके प्रबंधन के लिए इस कानून को लाया गया है। किसी को भी इसमें किसी प्रकार की कोई शंका नहीं होनी चाहिए… वोट बैंक की राजनीति को लेकर कुछ सियासी दल झूठ फैला रहे हैं लेकिन गृह मंत्री ने साफ कर दिया है कि वक्फ की सारी संपत्ति हमारे मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करना है…इस बिल से किसी को कोई नुकसान नहीं है..”
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर देश को बहुत बधाई। गरीब मुस्लिम, विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा और उनके हित में काम शुरू होगा। राज्यसभा में भी अधिनियम पारित होकर कानून बनेगा… विपक्ष के राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता मुस्लिम समाज के लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का नकली डर पैदा करने का काम कर रहे हैं… यह विधेयक वक्फ में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर उत्तर प्रदेश मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, “लोकसभा में कल ये बिल पास हुआ है और अब राज्यसभा में चर्चा हो रही है। मैं समझता हूं कि बहुत सारे विपक्ष के सांसद ने भी इस बिल का समर्थन किया है वो भी नहीं चाहते कि संपत्तियों का दुरुपयोग हो…मुझे नहीं समझ आता कि इस पर विरोध किस बात का है। अगर लोग इसका विरोध करेंगे तो इसका मतलब है कि वो देश के कानून को नहीं मान रहे हैं। हम देश के आम मुसलमानों के हित के लिए इस बिल को लाए हैं…”
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “कुछ भी मोदी सरकार लेकर आती है उनके(विपक्ष) लिए वह दिन काला दिन हो जाता है… झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है… प्रणाली को यदि मजबूत बनाया जा रहा है या सशक्त बनाया जा रहा है, महिलाओं के अनुकूल बनाया जा रहा है तो उन्हें(विपक्ष) चिंता क्यों हो रही है?… अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे… विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है।”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कर्नाटक के मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, “.. यह पूरी तरह से भारत की वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया एक राजनीतिक निर्णय है।”
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर भाजपा सांसद डॉ. भागवत कराड ने कहा, “वक्फ बोर्ड कल लोकसभा में पारित हो चुका है। रात को लगभग 2 बजे यह पारित हुआ। 12 घंटे से ज्यादा इस बिल पर चर्चा हुई… आज यह बिल राज्यसभा में आएगा और जल्द ही इस पर कानून बनेगा… यह देश हित का बिल है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “कल 12 घंटे वक्फ पर चर्चा हुई…उसके बाद वोटिंग हुई साढ़े 14 घंटे चला…सरकार सीधे इस बिल को पास करा सकती थी लेकिन इस बिल को JPC में भेजने का प्रस्ताव सरकार ने खुद किया था…कल पूरा देश देख रहा था कि 12 घंटे चर्चा में उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन फिर भी वे कह रहे थे कि उन्हें (विपक्ष) बोलने नहीं दिया जा रहा है….कल ये जो बिल पास हुआ है इससे सभी को फायदा होगा..लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल को फाड़ दिया…वो इस पर विरोध कर सकते थे लेकिन बिल नहीं फाड़ सकते थे…