दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. हजारों फैंस स्टेडियम को कोहली को देखने के लिए बड़ उत्साह थे। कोई स्कूल से छुट्टी लेकर आया तो किसी ने नौकरी से छुट्टी ली, फैंस मैदान विराट की बल्लेबाजी देखने को बेताब थे।
रणजी ट्रॉफी में विराट की वापसी हैरान कर देने वाली थी दर्शको से खचाखच भरे स्टेडियम की भीड़ देखने लायक थी। साथ ही मैच में विराट से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वो कोहली 15 गेंद खेलकर मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए इससे पहले कोहली ने चौका मारा था।

हिमांशु दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.सवाल ये है कि आखिर हिमांशु सांगवान हैं कौन, जिनकी एक गेंद पर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया, बोल्ड भी ऐसा किया कि गिल्लियां बिखर गईं. फिर हिमांशु का सेलिब्रेशन कुछ ऐसा था कि किंग के फैंस भी निरास हो गए।

हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर 1995 मे हुआ था
29 वर्षीय हिमांशु रेलवे के लिए खेलते हैं. दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे हिमांशु सांगवान के पिता सुरेन्द्र सिंह सांगवान बैंक मे मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है और मां भगवान रति पेशे से एक स्कूल टीचर है क्रिकेट खेलने से पहले हिमांशु सांगवान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर की नौकरी करते थे. दरअसल हिमांशु को एक दोस्त के जरिए रेलवे में नौकरी के बारे में पता चला था. आवेदन के करीब 6 महीने के भीतर ही उन्हें टिकट कलेक्टर की नौकरी मिल गई थी।

हिमांशु ने साल 2019 में दिल्ली के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू भी किया। साल 2020 में जब रेलवे ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में मुंबई को हराया था तब दुनिया ने पहली बार हिमांशु सांगवान का सुना था। उस मैच में 24 साल के रहे हिमांशु सांगवान ने छह विकेट लिए थे। आपको बता दें हिमांशु अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 23 मैचों में 77 विकेट चटका चुके हैं.