एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, टशन से भरपूर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ जब सिनेमाघरों में आई थी तो लोगों के सिर पर इसका क्रेज सर चढ़कर बोल रहा था. इस फिल्म के बाद से ही हर कोई फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. जो अब पूरा होने वाला है
क्या आपने कभी साउथ की फिल्में देखी हैं. आपमें से शायद ही कोई ऐसा हो जिसने साउथ की फिल्में ना देखी हों. अगर ना भी देखीं हों तो भी एक फिल्म ऐसी है जिसने हर किसी ने देखा है, कुछ ने तो दो से तीन बार इस फिल्म को देखा होगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी भी कौन सी फिल्म है जिसे कोई तीन बार देखे. तो ये फिल्म है एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, टशन से भरपूर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी तो लोगों के सिर पर इसका क्रेज सर चढ़कर बोल रहा था. इस फिल्म के बाद से ही हर कोई फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. तो चलिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से लेकर लोगों के दिलों-दिमाग तक छाने वाली है. जी हां एक्टर अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
करीब 27 करोड़ के टिकट्स अभी से बुक
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही ये भी माना जा रहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में पहले से मौजूद फिल्मों पर भारी पड़ने वाली है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करने वाली है. इस बात का अंदाजा तो रिलीज से पहले ही धड़ल्ले से हो रही फिल्म की बुकिंग से ही चल रहा है. 2 दिसंबर शाम करीब साढ़े चार बजे तक भारत में पहले दिन के लिए फिल्म के 26.67 करोड़ रुपये के टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. इस दौरान 8 लाख 37 हज़ार 905 टिकट बुक हुए हैं. ये आंकड़े साफतौर पर बता रहे हैं कि पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर आएगी तो पिछली सभी बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्मों पर कहर बनकर टूटेगी.
12,500 स्क्रीन्स पर होगी पुष्पा-2 रिलीज
पुष्पा 2 दुनियाभर में तकरीबन 12,500 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है. ऐसा भी हो सकता है कि 4 दिसंबर तक इसके स्क्रीन्स में और इजाफा कर दिया जाए. भारत में भी इस फिल्म को करीब 7 हज़ार 7 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है. हाल के समय में भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और द साबरमति रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं.
इन फिल्मों के सामने कोई ऐसी बड़ी फिल्म भी नहीं है जो इन फिल्मों को टक्कर दे सके. मगर पुष्पा 2 के रिलीज होने के बाद इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो जाएगा. इन फिल्मों की कमाई में अच्छी-खासी गिरावट आ जाएगी और ऐसा भी हो सकता है कि ये फिल्में थिएटर से ही हटा दी जाएं. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन एक साथ एक नवंबर को रिलीज हुईं थीं. वहीं विक्रांत मैसी की ‘द साबरमति रिपोर्ट’ 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई.
एक साथ तीन फिल्मों को मिलेगा झटका
इन तीन फिल्मों की कमाई की बात करें तो कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने 31वें दिन यानी बीते रविवार को 2.4 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले शनिवार को 1.9 करोड़ तो शुक्रवार को 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की. अजय देवगन और करीना कपूर खान की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन ने 31वें दिन रविवार को 1.35 करोड़, शनिवार को 1.15 करोड़ और शुक्रवार को 1.5 करोड़ का बिज़नेस किया. वहीं द साबरमति रिपोर्ट ने 17वें दिन रविवार को 2.15 करोड़ फिल्म ने शनिवार को 1.9 करोड़ और शुक्रवार को 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.