कोरोना तो चला गया है पर कोरोना या कोरोना जैसा खौफ अभी भी सबसे आस-पास मंडरा रहा है। भला कौन ही भूल सकता है वो भयानक पर, आपको याद दिला दे की कोरोना को आए 5 साल हो चुके है लेकिन अब भी इसका खौफ बरकरार है. दूसरी ओर चीन में फिर से नए खतरनाक वायरस की एंट्री हो। कहा जा रहा है कि यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कि एक RNA वायरस है।
दुनिया को फिर से चाइना से खतरा
देश ही नही विदेशों मे भी इस खतरनाक वायरल की चर्चा होने लगी है। इधर सोशल मीडिया पर एक और महामारी की चर्चा जोर-शोर से चलने लगी है. एक्स प्लेटफॉर्म पर गारंटी के साथ दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पतालों में भारी भीड़ है, आलम ये है कि अब चीन में इमरजेंसी घोषित करने की बात की जा रही है। आपको बता दें इंफ्लूएंजा ए तो है ही, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कई तरह के रहस्यमय वायरस का प्रकोप बढ़ गया जिनमें एक नया वायरस hMPV ह्यूमन मेटानिमोवायरस के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा है.
चीन से आ रही कई रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि चीन दिन पर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। वहां के अस्पताल मरीजों से भर रहे हैं, लोग इलाज करवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगा रहे है बता दें सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हो रहे हैं और तो और, श्मशान घाट भी भर चुके हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है अब चीन में इस वायरस के संक्रमण को लेकर आपातकाल (Emergency in China) लगाने की बात भी कही जा रही है।
5 साल बाद चीन में फिर से एक नया वायरस HMPV फैल रहा है! यह वायरस कोविड-19 की तरह लक्षण देता है, और इसका असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इससे बचने के लिए चीन की सरकार 5 साल पहले आए कोरोना के दौरान की गई तैयारियों पर काम करने लग गई है। साथ ही ये वायरस कहां से पैदा हुआ है उसके लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी बना रही है।
कैसे फैलता है ये वायरल
HMPV एक RNA वायरस है, जो कई लक्षण पैदा करता है। चीन मे फैल रहे नए वायरल बेहत खतरनाक बताया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस (HMPV Virus) के लक्षण वैसे ही हैं जैसे सर्दियों में दूसरे संक्रमण फैलते हैं। जैसे खांसी, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में समस्या और नाक बंद होना। आपको बता दें वायरस गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण बन सकता है।