बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण एक वीडियो के चलते सुर्खियों मे बने हुए है। सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो के देख यूजर्स भड़क गए हैं। वीडियों मे साफ देखा जा रहा है कि उदित नारायण एक फीमेल फैंस को किस कर रहे है। फैंस भी हैरान हैं कि आखिर सिंगर ने क्या कर दिया।
दरअसल उदित नारायण ने एक लाइव शो के दौरान फीमेल फैंस को उनके होठों पर किस कर लिया। यह देख सब हैरान रह गए। उदित नारायण के इस शो के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी हरकत को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स कमेंट मे भी गुस्सा निकाल रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे साफ देखा जा कि मशहूर सिंगर उदित नारायण एक लाइव शो कर रहे होते है उसी लाइव शो के दौरन एक फीमेल फैन उनकी ओर आती है तो पहले वे लड़की हाथ पकड़ लेते है फिर लड़की उनके साथ सेल्फी लेने लगती है फिर सिंगर उसके गालों पर किस कर लेते है। उसके कुछ ही देर मे दो और लेडीज फैंस उनके पास आती है उनके साथ भी सिंगर यही करते है लेकिन फिर शो के दौरान कुछ ऐसा होता है जिसे देख सभी के होश उड़ जाते है
जब एक फीमेल फैन लाइव शो के दौरन उदित नारायण के साथ सेल्फी लेने आती है तो सिंगर अपना आपा खो देते है। उदित नारायण स्टेज पर गाते-गाते एक फीमेल फैन की तरफ इशारा करके उसे अपने पास बुलाते हैं. वह शायद सेल्फी लेने के लिए कर रही थी. उन्होंने पहले लड़की को बुलाया. लड़की ने उनके पास गई. उदित स्टेज से झुककर सेल्फी लेने लगते है। फिर लड़की ने उनके गाल पर किस कर सेल्फी लेती हैं, सिंगर पलटकर लड़की के होठों पर Lip Kiss कर लेते है।
देखे पूरा वीडियों
यह इतना तेजी से होता है कि फीमेल फैन भी हैरानी में पड़ जाती है. वायरल हुए इस वीडियो में उदित नारायण कई फीमेल फैंस को किस करने और गले लगाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि उदित का यह कॉन्सर्ट कब और कहां हुआ था?
उदित नारायण की इस हरकत को लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही यूजर्स कमेंट मे भी गुस्सा निकाल रहे।कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उदित नारायण जैसा बड़ा सिंगर इस तरह की ओछी हरकत कर सकता है.