Trending News

पीएम मोदी के सामने जय श्री राम के नारे से गुस्साईं ममता बनर्जी, भाषण देने से किया इनकार

[Edited By: Admin]

Saturday, 23rd January , 2021 06:31 pm

कोलकाता-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। मौका था नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में कार्यक्रम का, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला। कार्यक्रम में जय श्रीराम का नारा लगने से नाराज ममता बनर्जी ने आगे बोलने से इनकार कर दिया। ममता ने बमुश्किल एक मिनट का भाषण दिया और मंच से नीचे उतर गईं।

दरअसल जब ममता बनर्जी अपने संबोधन के लिए मंच पर चढ़ रही थीं, उसी दौरान नीचे खड़े लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। जिसके बाद मंच पर पहुंच सीएम ममता ने कहा कि, किसी को आमंत्रण करके इस तरह अपमानित नहीं करना चाहिए। इस तरह से किसी को बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। बता दें कि ममता बनर्जी जब मंच पर पहुंची तो वहां जय श्रीराम के नारे लगाए गए। कहा जा रहा है कि इसी को लेकर ममता बनर्जी नाराज हो गईं और मंच पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। पराक्रम दिवस कार्यक्रम में क्यों भड़कीं है बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 

Latest News

World News