कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम मे 2 मार्च 2025 से कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) का आगाज हो चुका है टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 मार्च 2025 को शाम 7 बजे खेला गया था अब तक इस लीग मे 7 मुकाबले हो चुके है जिसका लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 120 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया है. इससे पहले जनवरी में 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया. इन ट्रायल्स में भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गजों ने खिलाड़ियों की योग्यता परखने में मदद की.

ग्रीनपार्क स्टेडियम मे KPL लीग को लेकर शानदार क्रेज देखने को मिल रहा है, टूर्नामेंट का आगाज भी दमदार हुआ था अभी तक 7 मैच हो चुके है, और आज दो मुकाबले होंगे, पहला मैच कुछ ही देर मे शुरू होने वाला है, टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 मार्च को होगा. इसमें विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी के साथ 11 लाख रुपए इनाम में मिलेगे. यह लीग मे युवा खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मंच है। मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. देशभर के दर्शक इसे देख सकेंगे.
कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने बताया कि कानपुर प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) की तर्ज पर कराई जा रही है. यह सबसे बड़ी सिटी प्रीमीयर लीग है. इसका प्रसारण भी लाइव चैनल में किया जाएगा इसके साथ ही यह लोकल टैलेंट को अंतरराष्ट्रीय मंच देने का भी काम करेगी यहां से खिलाड़ी निकलकर यूपी लीग और अन्य बड़े खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे .