संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ का भव्य आयोजन की भव्यता को देखने के लिए देश-विदेश से लोग शामिल हो रहे है। अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके। महाकुंभ मे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के खास मौक पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है। इतना ही नही कुंभ आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र शिवालय पार्क है। एक ही जगह पर एक साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग शिवालय के दर्शन हो रहे हैं। काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी यहां बनाई गई है। यह पार्क पूरी तरह से स्क्रैप से तैयार किया गया है।
कहा जा रहा है कि यह पहली बार है, जहां शिव श्रद्धालु एक साथ भगवान के एक नही बल्कि पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं। इस पार्क को द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जा रहा है। जब प्रयागराज में भगवान शिव के पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ होने वाला है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी ने पार्क के निरीक्षण करने के आदेश जारी कर दिए है। 14 करोड़ की लागत से 11 एकड मे फैला यह पार्क भारत के नक्शे पर तैयार की गई है महाकुंभ मे आने वालो के लिए आकर्षण का केद्र बना हुआ है।
12 ज्योर्तिलिंग एक साथ कर सकेंगे दर्शन
- सोमनाथ मंदिर के दर्शन (गिर सोमनाथ, गुजरात)
- मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर के दर्शन (श्रीशैलम, आंध्र प्रदेश)
- महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन (उज्जैन, मध्य प्रदेश)
- ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन (खंडवा, मध्य प्रदेश)
- बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन (देवघर, झारखंड)
- भीमाशंकर मंदिर के दर्शन (भीमाशंकर, महाराष्ट्र)
- रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन (रामेश्वरम, तमिलनाडु)
- नागेश्वर मंदिर के दर्शन (द्वारका, गुजरात)
- काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन (वाराणसी, उत्तर प्रदेश)
- त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन (नासिक, महाराष्ट्र)
- केदारनाथ मंदिर के दर्शन (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड)
- घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन (औरंगाबाद, महाराष्ट्र)
शिवालय पार्क में बैजनाथ पशुपतिनाथ के साथ इन तीर्थो की भी कर सकेंगे परिक्रमा
- बैजनाथ मंदिर की परिक्रमा (बैजनाथ, हिमाचल प्रदेश)
- पशुपतिनाथ मंदिर की परिक्रमा (काठमांडू, नेपाल)
- लिंगराज मंदिर की परिक्रमा (भुवनेश्वर, ओडिशा)
- वीरभद्र मंदिर की परिक्रमा (लेपाक्षी, आंध्र प्रदेश)
- शोर मंदिर की परिक्रमा (महाबलीपुरम, तमिलनाडु)
सूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं 26 जनवरी के बाद और बसंत पंचमी की तिथियों के आसपास राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह सहित देश के विशिष्ट जन प्रयाग महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाने जाने की तैयारी में हैं।