Trending News

वीडियो: मथुरा पुलिस ने फिर दिखाई मानवता, बेटी की गुहार पर बाप की अर्थी को दिया कंधा

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 24th April , 2021 02:11 pm

मथुरा।-उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने एक शख्स की मौत पर उसकी अर्थी को कंधा दिया। दरअसल, गोवर्धन कस्बे के एक मुहल्ले में व्यक्ति की तेज बुखार से मृत्यु हो जाने के बाद उसके पड़ोसी केवल इस डर से अर्थी को कंधा देने नहीं पहुंचे कि कहीं व्यक्ति की मौत कोरोना से न हुई हो। ऐसे में मृतक की बेटी ने गोवर्धन थाने पहुंचकर रोते हुए गुहार लगाई।

इस पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने उसके घर पहुंचकर अर्थी को न केवल श्मशान घाट तक पहुंचाया, बल्कि विधि-विधान पूर्वक अंतिम संस्कार सम्पन्न कराने तक उसका पूरा साथ दिया। थाना पुलिस के इस अच्छे काम की जानकारी पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी हौसला अफजाई करते हुए गोवर्धन के प्रभारी निरीक्षक सहित पूरी टीम को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।

पुलिस के अनुसार, यह मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र का है। जहां एक व्यापारी शंकर लाल गर्ग की सामान्य बुखार के कारण मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि गर्ग के परिवार में कोई अन्य पुरुष नहीं था। इसलिए उनकी युवा बेटी ने पिता का अंतिम संस्कार संपन्न कराने के लिए गली के कई घरों से लोगों को मदद के लिए बुलाया लेकिन केवल इस डर से उनकी अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया कि कहीं उनकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण तो न हुई हो। तब शंकर लाल गर्ग की बेटी ने कोई और उपाय न देख पुलिस की मदद लेने का निर्णय किया और रोते-रोते थाने पहुंची। उसकी परेशानी जानने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अपने साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को लेकर अंतिम संस्कार करवाया।

Latest News

World News