Trending News

धर्मगुरु काशी मे करेंगें कोरोना से मुक्ति के लिये विश्व का सबसे बड़ा अनुष्ठान

[Edited By: Vijay]

Monday, 17th May , 2021 12:45 pm

वैश्विक महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि ने विश्व के सबसे बड़े सामूहिक अनुष्ठान का संकल्प लिया है। श्री हनुमान चालीसा का यह अनुष्ठान 18 मई सुबह 8:30 बजे से आरंभ होगा।

             

  

इसके लिए देश भर के संत-महात्मा, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों से आह्वान किया है कि इस महामारी से मानव समाज की रक्षा के लिए वह संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना करें। कुटुंब प्रबोधन के प्रांत संयोजक डॉ. शुकदेव त्रिपाठी ने बताया कि अनुष्ठान के लिए सभी धर्मावलंबियों, पीठाधीश्वर,  मनीषियों, आचार्यों, समाजसेवी संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों ने समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान किया है।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, जितेंद्रानंद, कैवल्य दास, संत ब्रज चैतन्य महाराज, गायत्री परम संत सिद्धेश्ररानंद महराज, जगतगुरु स्वामी रामकमल दास वेदांती, स्वामी शंकरानंद महराज, दयाशंकर मिश्र, आरके चौधरी, मोहिनी झंवर, प्रेम मिश्रा, केशव जालान, जगतगुरु दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज, कथावाचक शान्तनु महाराज ने आह्वान किया है।

ऐसे होगा अनुष्ठान

विश्व के सबसे बड़े अनुष्ठान में सम्मिलित होने वाले लोगों को पांच बार श्रीराम जय राम जय जय राम... महामंत्र का जाप कर 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना है इसके पश्चात पुन: पांच बार श्रीराम जय राम जय जय राम का जप कर यह अनुष्ठान पूर्ण करना है।

 

 

Latest News

World News