Trending News

1 मई से युवाओं को वैक्सीनेशन का कार्य कानपुर में हुआ शुरु

[Edited By: Aviral Gupta]

Saturday, 1st May , 2021 12:36 pm

कानपुर नगर। जनपद कानपुर नगर वासियों के लिए आज 15 स्थानों पर कोविड वेक्सीन हेतु 18 से 44 वर्ष की आयु के युवाओं को लगाने हेतु कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उर्सला अस्पताल के कोविड सेंटर में फीता काट कर किया। सबसे पहले राहुल प्रताप साहू ने अपनी वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई । इस अवसर पर मंत्री सतीश महाना ने कहां की 18 साल से 44 साल के युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर आज 1 मई से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ है ।उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए नौजवानों में उत्साह है, वैक्सीन ही सुरक्षा कवच के रूप में हम लोगों के सामने हैं। वैक्सीन के साथ ही भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का भी पालन सभी को करना है। मास्क लगाना है, 2 गज की दूरी का पालन करना है, अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है। इस अवसर पर मंडलायुक्त कानपुर मंडल, जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News

World News