Trending News

यूपी में कोरोना का कहर: 24 घंटे में सामने आए 20,510 नए केस

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 14th April , 2021 05:07 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 20,510 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं बात की जाए कुल मामलों की तो अभी तक एक्टिव केस 1,11,835 हो गए हैं। स्वास्‍थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में मामले तो बढ़े हैं लेकिन इसके साथ ही 4517 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात भी दी है।


संक्रमण की वजह से अब तक 9,376 लोगों की मौत हुई है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 3,73,84,344 सैंपल की जांच की गई है। इसके अलावा अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, लगाई गई है। इनमें से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

राजधानी लखनऊ की स्थिति सबसे ज्‍यादा दयनीय है। यहां अस्तपाल के साथ साथ शमशान घाट की भी हालत खराब है। बुधवार को यहां के भैसाकुंड घाट पर 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा गुलाला घाट पर 20 शवों का दाह संस्कार हुआ। श्‍मशान गृहों के बाहर लोगों को शवों के साथ लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

Latest News

World News