Trending News

यूपी फिर फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में सामने आए 27 हजार से ज्यादा केस

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 16th April , 2021 04:56 pm

लखनऊ-उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर संक्रमण के 27 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 27,426 नए मामले दर्ज किए गए हैं, लखनऊ के साथ ही वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज का भी बुरा हाल है। प्रदेश में कोरोना से 103 और मरीजों की मौत हो गई है। आंकड़ों की बात करें तो लखनऊ में 6,598, प्रयागराज में 1,758 और वाराणसी में 2,344 ,कानपुर में 1403 मामले दर्ज किए गए हैं। ये राज्‍य में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से 9,583 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। 3,78,14,182 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 14,87,037 लोग अपनी दूसरी डोज ले चुके हैं।

Latest News

World News