Trending News

उत्तर प्रदेश-कल सुबह से तीन और जिलें होंगे कोरोना कर्फ्यू की परिधि से बाहर

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 1st June , 2021 05:32 pm

कोरोना के एक्टिव 600 से कम होने पर सरकार ने तीन जिलों को कोरोना ​​​​​कर्फ्यू की परिधि से बाहर करने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिले 64 हो गए हैं। प्रदेश में अब लखनऊ सहित सिर्फ 11 जिलों में कोरोना ​​​​​कर्फ्यू लागू रहेगा। इनमें से भी कुछ जिलों में अगर बुधवार तक एक्टिव केस 600 से कम होंगे तो उनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत मिलेगी। 

कोरोना वायरस संक्रमण कम होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने एक मई- से लागू कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में भी राहत दी है। प्रदेश में एक जून से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में राहत की घोषणा 30 मई को की गई थी। उस समय प्रदेश के सिर्फ 55 जिले ही इस राहत के पात्र थे, लेकिन 31 मई को छह और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण इनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू की बंदिश से बाहर कर दिया गया।

कोरोना के एक्टिव 600 से कम होने पर सरकार ने तीन जिलों को कोरोना ​​​​​कर्फ्यू की परिधि से बाहर करने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिले 64 हो गए हैं। प्रदेश में अब लखनऊ सहित सिर्फ 11 जिलों में कोरोना ​​​​​कर्फ्यू लागू रहेगा। इनमें से भी कुछ जिलों में अगर बुधवार तक एक्टिव केस 600 से कम होंगे तो उनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत मिलेगी। 

Latest News

World News