Trending News

यूपी में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, लखनऊ से सामने आए 4059 मरीज, 24 में पूरे यूपी में 12,787 केस

[Edited By: Punit tiwari]

Saturday, 10th April , 2021 04:52 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। यूपी में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रेकॉर्ड 12,787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 48 लोगों की मौत भी हो गई। शनिवार को आए कोरोना के मामलों में सबसे अधिक संख्या राजधानी लखनऊ से सामने आई। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 4,059 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 23 लोगों ने दम तोड़ दिया।

यूपी में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 6 लाख 76 हजार 739 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से 2,207 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 6,08,853 हो गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के कुल 58,801 केस एक्टिव हैं।

यहां क्लिक करके देंखे हर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या

शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 4,059 नए केस सामने आए हैं। इसके चलते राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,963 हो गई। वहीं राजधानी में महामारी के चलते 23 लोगों की मौत भी हो गई। इससे कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,301 हो गई। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1,460 नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6,902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है।

गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने काफी सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका की कोई लाभ नहीं हो रहा है।

 

Latest News

World News