Trending News

Bajaj CT 100 से लेकर Honda CD 110 तक, इस साल लॉन्च हुए पॉपुलर बजट बाइक्स के अपडेटेड मॉडल्स

[Edited By: Vijay]

Saturday, 26th December , 2020 02:42 pm

 साल 2020 की शुरुआत भले ही ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास न रही हो। लेकिन नवंबर से एक बार फिर धीरे-धीरे इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। नवंबर से काफी हद तक ऑटो सेक्टर के लिए चीज़ें बेहतर हुई हैं। भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक बजट सेगमेंट के होते हैं। फिर चाहे वो बाइक्स की बात हो या कार की हो। ये वक्त साल के आखिर का है, ऐसे में हम आपको इस साल लॉन्च हुई पॉपुलर बाइक्स के अपडेट मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे।

  1. लिस्ट में पहला नाम आता है Hero Moto Corp. की HF Deluxe BS6 का, कंपनी ने इसके बीएस 6 मॉडल को 2020 में लांच किया था। ये हीरो की सबसे सस्ती बाइक है। इसके इंजन और पावर की तो इसमें 100cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो इसकी पिछले मॉडल के इंजन के मुकाबले ज्यादा माइलेज देता है, जिससे ग्राहक कम खर्च में लंबी दूरी तय कर पाएंगे। कीमत की बात की जाए तो इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की प्राइज़ 49,950 से सेल्फ स्टार्ट की कीमत 59,800 तक है। अगर आप एक बजट बाइक लेना चाहते हैं तो साल के अंत में इसे खरीद सकते हैं क्योंकि 1 जनवरी से हीरो के वाहनों पर कंपनी कीमत बढ़ाने जा रही है
  2. बजट सेग्मेंट की बात की जाए तो इस कड़ी में Honda भी पीछे नहीं है। साल के खत्म होने के वक्त कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। वो अपनी सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक Honda CD 110 पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Honda CD 110 को कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक में 109.51cc की क्षमता का BS6 इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी इस दिसंबर महीने में Honda CD 110 की खरीद पर पूरे 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस बाइक को फाइनेंस करवाने पर आपको डाउन पेमेंट देने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि यह ऑफर कुछ बैंकों के साथ ही फाइनेंस करवाने पर उपलब्ध रहेगा।

3.Hero की या कहा जाए देश की सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिल Splendor plus BS6 बजट सेग्मेंट की सबसे पापुलर बाइक है। इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इसके किक स्टार्ट मॉडल की एक्स शोरूम प्राइज 60, 960 है, वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट की कीमत 64,470 रुपये है।

 

4.Hero की या कहा जाए देश की सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिल Splendor plus BS6 बजट सेग्मेंट की सबसे पापुलर बाइक है। इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इसके किक स्टार्ट मॉडल की एक्स शोरूम प्राइज 60, 960 है, वहीं इसके सेल्फ स्टार्ट की कीमत 64,470 रुपये है।

 

  1. अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है और आप माइलेज और स्टाइल का एक परफेक्ट मैच लेना चाहते हैं, तो फिर आप Bajaj Pulsar 125 की तरफ जा सकते हैं। युवाओं के बीच खासा पॉपुलर और बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। लुक की बात करें, तो नई Pulsar 125 स्प्लिट सीट बाइक ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प के साथ आती है। इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिए गए हैं। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट में भी स्टैंडर्ड पल्सर 125 वाला इंजन है। बीएस6 कम्प्लायंट 125 cc का यह इंजन 8500 rpm पर 11.6 bhp की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Pulsar 125 की एक्स-शोरूम प्राइज 73,274 से लेकर 80,218 रुपये है।

 

  1. अगली बाइक जिसकी हम बात कर रहे हैं वो बजाज की एंट्री लेवल बाइक्स में शुमार है। Bajaj CT 100 कंपनी अपनी इस बाइक पर दमदार माइलेज का दावा करती है। नई CT 100 में फ्रंट सस्पेंशन के लिए रबर बेलोज, रबर टैंक पैड्स, क्रॉस ट्यूब के साथ हैंडलबार, पहले से ज्यादा थिक और फ्लैट सीट, ज्यादा बड़े ग्रैब रेल, क्लियर लेंस इंडिकेटर, एक्सटेंडेट मिरर बूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कम दाम और बढ़िया फीचर्स के चलते बजट बाइक को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइज 46,432 रुपये है।  

Latest News

World News