Trending News

पंचायत चुनाव: पहले चरण में 18 जिलों में 71 फीसदी मतदान, यहां जाने कहां कितना हुआ मतदान ?

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 16th April , 2021 11:30 am

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण गुरूवार को संपन्न हो गया है। 18 जिलों में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर मददाताओं में काफी उल्लास देखने को मिला। वोटिंग में महिलाओं की तादाद खास रहीं। वही युवक, बुजुर्गों ने भी मतदान में भाग लिया। मतदान बूथों पर कई ऐसे भी लोग देखने को मिले जिन्होंने पहली बार अपने मत का इस्तेमाल कर मतदान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न होने पर मतदाताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड की विषम परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक चुनाव प्रक्र्तिया में सम्मिलित होकर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि मतदान के आगामी चरणों में भी समस्त कार्मिक निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

यहां जाने 18 जिलों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

अयोध्या - 70 %
आगरा - 71.6 %
कानपुर नगर- 75%
गाजियाबाद- 74.33 %
गोरखपुर- 70 %
जौनपुर- 63.15 %
झांसी- 80 %
प्रयागराज- 75 %
बरेली- 73.30 %
भदोही- 63.81 %
महोबा- 78 %
रामपुर- 71 %
रायबरेली- 68 %
श्रावस्ती- 64 %
संत कबीरनगर- 70 %
सहारनपुर- 74.53 %
हरदोई- 70 %

 

Latest News

World News