Trending News

सीएम योगी ने की किसान कल्‍याण मिशन की शुरुआत, किसानों की आय दोगुनी करना है लक्ष्‍य

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 6th January , 2021 12:27 pm

लखनऊ-किसानों की आय बढ़ाने, किसानों तक नई तकनीकी और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का आगाज किया गया है। ये कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी 824 विकास खंडों में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा।

किसान कल्याण मिशन का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चलाई जा रही है किसान उपयोगी योजनाओं की और उलब्धियां भी गिनाईं। मिशन की शुरुआत करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसान कल्याण मिशन के शुभारंभ की आप सभी को शुभकामनाएं। आज़ादी के बाद अन्नदाता किसान राजनीतिक एजेंडे में शामिल हुआ है और ईमानदारी से किसानों के लिए अब शाशन से नीतियां बनती हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले किसान किसी भी योजनाओं का भाग नहीं बन पाता था। खाद्यान्न में आत्मनिर्भर किसानों ने देश को बनाया है। किसान आज़ादी के वाद से हाशिये पर था और मोदी जी ने योजनाओं को बनाते हुए किसानों के हित मे इसे लागू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 35 लाख किसान यूपी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्विंत हो रहे हैं। पिछले तीन साढ़े तीन साल में एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है, ये रकम जितनी बड़ी है इतना तो बहुत सारे राज्यों का वार्षिक बजट नहीं होता है। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहें। साथ ही क़रीब 1500 किसान कार्यक्रम में शामिल हुए इसके अलावा कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों ने किसान मेले में प्रदर्शनी भी लगाई। इससे पहले सीएम योगी बरेली , अयोध्या और लखनऊ के मोहनलालगंज में किसान सम्मेलन कर चुके हैं।

Latest News

World News