- महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक
- मंत्रियों के साथ CM ने लगाई संगम में डुबकी
- CM योगी की पूरी कैबिनेट रही मौजूद
- विशेष बोट से की CM योगी ने सैर
- संगम के शरण में यूपी सरकार कैबिनेट
- एक-दूसरे पर फैंका गंगाजल
- कैबिनेट संग योगी ने लिया स्नान का मजा
महाकुंभ का आज 10वां दिन है पिछले साल 22 जनवरी 2024 को आयोध्या की नगरी मे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। एक पूरा एक साल हो गया है इस खास मौके पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी अपनी पूरी कैबिनेट के प्रयागराज पहुंचे।
इससे पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई इस बैठक मे योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। आपको बता दें इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक मे यह फैसला लिया गया कि 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा। सीएम योगी ने कहा- धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, जौनपुर, काशी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे।
बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम तट पर पहुंचे। फिर योगी की पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्रियों ने संगम में स्नान किया।
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019 के कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य नागा साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।
आपको बता दें ये सनातन धर्म की व्यापकता ही है कि अब पूरा विश्व एक साथ जुड़ गया है, महाकुंभ के इस आयोजन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारतीय सनातनी संस्कृति में कितनी शक्ति है जो लोगों को आपस में जोड़ कर प्रेंम और अध्यात्म की शिक्षा देती है, प्रयागराज में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर कई देशों से आये हुये विदेशी भक्तों ने – गायत्री मंत्र का जाप किया साथ ही आरती करते और माला जपते नजर आये।