Trending News

यूपी-100 दिन में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरा करने का निर्देश दिया सीएम योगी ने

[Edited By: Vijay]

Saturday, 2nd April , 2022 01:19 pm

योगी सरकार ने बेरोजगारी से निपटने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को 100 दिन में कम से कम 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण व जब्तीकरण के साथ ही पेशेवर अपराधियों, खनन, शराब, पशु तस्करी वन और भू-माफिया पर कार्रवाई में कोई रियायत न बरतें। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रत्येक थाने व जिला स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर चार्जशीट की समीक्षा करने, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करने को कहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव सीएम एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सीएम संजय प्रसाद, एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस विभाग में सृजित होंगे 5381 नए पद

कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 5381 नए पद सृजित किए जाएंगे। ये पद पुलिस विभाग की साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ व एटीएस जैसी इकाइयों और नए खोले गए थानों के लिए होंगे।

एडीजी व आईजी के3-3, डीआईजी के 6, एसपी के 32

इनमें 86 पद राजपत्रित श्रेणी के और 5295 पद अराजपत्रित के होंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राजपत्रित श्रेणी के पदों में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं।

वहीं, अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पदों में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक पुरुष के 408, महिला के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सहायक उप निरीक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उप निरीक्षक बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, ग्रेड-बी के 695, ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उप निरीक्षक गोपनीय के 29, उप निरीक्षक एम के 17, सहायक उप निरीक्षक एम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उप निरीक्षक लेखा के 18 सहायक उप निरीक्षक लेखा के 18, चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पद शामिल हैं।

वहीं, कमिश्नरेट से संबंधित जिलों के अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद सृजित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस, 17 पद लखनऊ, गौतमबुद्वनगर और 11 पद कानपुर व वाराणसी पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिए, 1 पद साइबर क्राइम थाना के लिए और 2 पद एटीएस के लिए हैं।

इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदो में एटीएस के लिए 4,  एसटीएफ  अयोध्या के लिए 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के लिए 8, चन्दौली, ललितपुर, संभल और गोंडा में अतिरिक्त सर्किल खोलने के लिए 1-1, साइबर क्राइम थाने के लिए 16, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा केलिए एक पद का सृजन किया गया है।

Latest News

World News