उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. महक जायसवाल ने 97.20 % के साथ प्रदेश में टॉप किया है। महक बच्चा राम यादव इंटर कालेज, भुलाई का पुरवा में पढ़ती हैं। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। वहीं यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जालौन के यश ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशाम्बी की अनुष्का सिंह रहीं। इन सभी के 96.80% अंक हैं। वहीं, इटावा की मोहिनी 96.40% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस बार के रिजल्ट में कैदियों का पासिंग परसेंट बच्चों से ज्यादा रहा। 105 में से 91 कैदियों ने इंटर की परीक्षा पास की। इनका पासिंग प्रतिशत 86 रहा। अमेठी जिले का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा, जबकि चंदौली का सबसे कम रहा।लड़कियां लड़कों से 10% ज्यादा पास हुई हैं। यूपी बोर्ड ने पहली बार छात्रों को मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया है। इस बार 12 वीं की परीक्षा में कुल 27,05,017 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें 14,58,983 छात्र, जबकि 12,46,024 छात्राएं थीं।इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2512576 रेगुलर, 85984 प्राइवेट के साथ कुल 2598560 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। परीक्षार्थियों में 1387263 छात्र और 1211297 छात्राएं थीं। रेगुलर परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15, जबकि प्राइवेट का 81.28 % रहा।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। 10वीं में आगरा अव्वल नंबर पर रहा। यहां के 94.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। 94.67 फीसदी के साथ बस्ती दूसरे नंबर पर, जबकि 94.60 फीसदी के साथ मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। सोनभद्र सबसे फिसड्डी जिला रहा। यहां सिर्फ 74.72 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। दूसरे नंबर पर ललितपुर रहा, जहां 78.82 प्रतिशत, जबकि तीसरे नंबर पर पीलीभीत रहा, जहां 82.59 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए। कुल 90.11 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। लड़कियों 93.87%, जबकि लड़के 86.66% पास हुए। इस हिसाब से लड़कियां, लड़कों से 7.21 प्रतिशत अधिक पास हुई हैं। 2024 में 89.55% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इस साल 0.56 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। जेल से 94 कैदियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 91 में कैदी पास हुए हैं। कैदियों का पासिंग परसेंटेज 96 प्रतिशत है। बता दें 10वीं के टॉपर यश सिंह जालौन के मोहल्ला गूंज के निवासी हैं। उनके पिता विनय सिंह इंटर कॉलेज उमरी में प्रिंसिपल हैं, जबकि मां सुमन देवी गृहिणी हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद कक्षा 10वीं के छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक और 12वीं के छात्र यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालें. अपना रिजल्ट देखने के लिए विवरण सबमिट करें. ऐसा करने के साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल और यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी हो जाएगा.
UP Board Result 2025 Class 10th, 12th Live: पिछले साल 2024 में हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. पिछले साल हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का पास प्रतिशत 86.05 और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40 रहा था. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 77.78 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.42 रहा था. जबकि वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए थे. वहीं साल 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे और साल 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फीसदी. साल 2022 में इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.