Trending News

कन्नौज में निकला खजाना- जिसकों मिला लेकर भागा-पूरा गांव शाम तक तलाशता रहा मिट्टी में सोना

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 24th August , 2021 02:24 pm

ये बात तो सच है कि मिट्टी में सोना मिलता है कई बार कई लोगों कई खजाने मिल जाते है, ऐसे कई किस्से और हकीकत हम देख चुके है जो हमारे सामने आये है ..कई बार तो इन खजानों के पीछे बवाल भी हो जाता हैं फिुलहाल अभी ताजा खबर कन्नौज से आ रही है जहां खुदाई के दौरान एक कलश मिला जिसमें तमाम पुरातन सिक्कें भी मिले अब उसमें जो सिक्के थे वो किस धातु के थे ये बताना मुश्किल सा है क्योकि जिस जेसीबी मशीन वाले को ये सबसे पहले दिखा वो कलश को उठाकर चंपत हो गया..और बाकी के मजदूर और ग्रामीण उसके बाद कुछ उसके पीछे दौड़े कुछ सिक्कों की तलाश में जमीन खोदने लगे..पर किस को क्या मिला ये तो कन्नौज के रायपुर स्थित टीले के आसृ-पास के ग्रामीण ही जाने..फिलहाल पुलिस भी उस जेसीबी के ड्राईवर को खोज रही है जो सिक्के लेकर भाग गया...

यूपी में कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई में सिक्कों से भरा कलश निकला है। जेसीबी चालक कलश लेकर भाग गया। टीले के पास ग्रामीणों को कुछ सिक्के मिले हैं। इसकी धातु की पहचान की जा रही है। जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य के दौरान रायपुर गांव में टीले की खुदाई हो रही थी। इस दौरान जेसीबी चालक को कलश मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि कलश सिक्कों से भरा था। कलश और इसमें सिक्के निकलने की जानकारी पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि टीले से निकले मिट्टी के कलश में पुरातत्व काल के एल्युमिनियम के सिक्के भरे थे। जेसीबी चालक इन्हें सोने और चांदी के समझकर कलश लेकर भाग निकला। ग्रामीणों को मौके पर कुछ सिक्के मिले। इन्हें उन्होंने उठा लिया।

              

ग्रामीण सिक्के की धातु की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दे दी है।

अब पुलिस जेसीबी चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

कन्नौज जिले में सोमवार को सिकंदरपुर के रायपुर गांव में टीले की खुदाई के दौरान सिक्के निकलने की सूचना पर तमाम लोग पहुंच गए। देर शाम तक मिट्टी खोदकर सिक्के तलाशते रहे ग्रामीण

यह देर शाम तक टीले के आसपास और चौड़ीकरण के लिए जीटी रोड के किनारे डाली गई मिट्टी को हटाकर सिक्कों की तलाश करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यह टीला प्राकृतिक धातुओं से भरा हुआ है

 

 

Latest News

World News