Trending News

कोरोना पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे हालात की समीक्षा

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 30th April , 2021 01:50 pm

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई गई। इस बैठक में देश में जारी कोरोना संकट पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में कैबिनेट स्तर के मंत्री व स्वतंत्र प्रभार के अलावा राज्यमंत्री भी मौजूद हैं।कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ अनेकों बैठक की है।

बता दें प्रधानमंत्री इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, दवा उद्योग के प्रमुखों, आक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, तीनों सेनाओं के प्रमुखों आदि से भी कोविड-19 महामारी से निपटने के तौर तरीकों के बारे में चर्चा कर चुके हैं। अभी हर दिन देश में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक है। हालांकि अब दुनिया के अन्य देशों से ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर व अन्य मेडिकल सहायता मिलने की शुरुआत हो गई है।

Latest News

World News