14 मार्च को देशभर मे होली खेली गई और आज ‘खाकी’ की होली है, पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर से लेकर अधिकारी, सिपाही तक आज होली की एक दूसरे को बधाई देने के साथ रंगों की बौछार कर रहे हैं। होली और जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के बाद हर साल की तरह इस साल भी पुलिस कर्मी धूमधाम से होली मना रहे हैं।
कानपुर में आज शनिवार को पुलिस कर्मियों की होली खेली जा रही है। कानपुर कमिश्नरेट के 52 थानों और पुलिस लाइन में होली का भव्य इंतजाम किया गया है। थानेदार से लेकर अफसरों ने भी होली पर जमकर ठुमके लगा रहे है।
कल पूरा शहर जब होली के रंग में सराबोर हो रहा था। तब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अधिकारी सहित सभी पुलिस जवान जुमें की नमाज और होली के बीच के समन्वय को बनाए रखने के लिए रोड पर थे। ताकि कानपुर शहर दोनों मुख्य अवसरों पर अमन पूर्वक एवं भाई चारे से रह सके, इस दिन को सफल बनने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, ज्वाइन पुलिस कमिश्नर हरीश चंद्र एवं समस्त अधिकारी के साथ अग्नि शमन विभाग के मुख्य दीपक शर्मा ने कहा की पूरी टीम बधाई की पात्र है, जिसने नगर के माहौल को खुशनुमा बनाए रखा…वहीं आज पुलिस कमिश्नरेट होली के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। जहां सिपाही से लेकर पुलिस आयुक्त तक होली के हुड़दंग में सारे भेदभाव मिटाते हुए दिखे, जैसे ही कमिश्नरेट के मुखिया अखिल कुमार अपने वाहन से पुलिस लाइन मैदान पहुंचे तो अधीनस्थों ने भाव विभोर होकर अपने अपने मुखिया को फूलों से ढंक दिया, फिर क्या था पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी अपने अनोखे रंग में ढल कर झुककर नाचे तो कर्मियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।
राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने कुछ जिलों में जमकर होली खोली, कुछ जगह बहिष्कार किया। हालांकि बहिष्कार का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं था हमेशा की तरह इस साल भी पुलिस लाइन में होली सेलिब्रेशन की पूरी व्यवस्था की गई थी। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित तमाम जिलों की पुलिस लाइन खाली रही।