Trending News

डीडीसी चुनाव के चाैथे चरण के लिए आज हो रहा मतदान

[Edited By: Aviral Gupta]

Monday, 7th December , 2020 11:11 am

 

जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को हो रहा है. इस चरण में आज 7 लाख से अधिक मतदाता 249 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. केंद्र शासित प्रदेश की 34 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग में 17-17 सीटों पर मतदान हो रहा है.डीडीसी चुनावों के अलावा, डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के भीतर आने वाली 50 खाली सरपंच सीटों और 216 रिक्त पंच सीटों के लिए पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य चुनाव आयोग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. बात अगर तीन चरणों का मतदान प्रतिशत की करें तो अब तक डीडीसी चुनावों के तीन चरण का मतदान हो चुका है. 28 नवंबर, 1 दिसंबर और 4 दिसंबर को क्रमश: 51.76 फीसदी, 48.62 प्रतिशत और 50.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. आपको बता दे कि पिछले साल राज्य के पुनर्गठन के बाद जम्मू और कश्मीर में यह पहला लोकतांत्रिक चुनाव है. चौथे चरण में कश्मीर के बारामुला जिला के नरवा, बोनियार, कुलगाम जिला के कुलगाम ए और कुलगाम बी, अनंतनाग जिला के वेरीनाग, शाहाबाद, पुलवामा जिला के पुलवामा वन, अवंतीपोरा वन, अवंतीपोरा सेकंड, कुपवाड़ा के द्रंगमुला, मावर, बड़गाम के सुरेसयार, नारबल, बांडीपोरा के अलूसा, शोपियां के कारपिन, गांदरबल के लार ए व लार बी सीटों पर मतदान हो रहा है. तो वही जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के इंद्रवाल, मुगलमैदान, डोडा के मरमत, रामबन के उखराल ए व उखराल बी, रियासी के जिज बागली, ऊधमपुर के घोरड़ी, नरसू, कठुआ के डिंगा अम्ब, सांबा के घगवाल और रामगढ़ ए, जम्मू के डंसाल और नगरोटा, राजौरी के बुद्धल ओल्ड बी, मंजाकोट, पुंछ के नंगाली साहिब सैन बाबा, संथरा में मतदान जारी है. किसी तरह की कोई अप्रिय धटना न धटे इस लिए मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मतदान केंद्रों के पास डेरा डाल रखा है. इससे पहले रविवार को स्थानीय प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

 

Latest News

World News