Trending News

ममता बनर्जी पर हमले के बाद TMC ने जारी किया बयान, कहा- इस तरह का कोई भी हमला...

[Edited By: Admin]

Thursday, 11th March , 2021 11:02 am

कोलकाता-पश्चिम बंगाल की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नंदीग्राम में नामांकन के बाद चुनाव प्रचार कर रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं। ममता बनर्जी का आरोप है कि 4-5 लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस हमले में उनके पैर और हाथ में काफी चोट आई है और इस समय ममता बनर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस पूरे मामले को जहां भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सियासी ड्रामा बताया है, वहीं अब घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का बयान भी सामने आया है।

टीएमसी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है। 'कोई भी हमला उनकी इच्छाशक्ति नहीं तोड़ सकता' टीएमसी ने गुरुवार को ट्वीट कर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश की गई है। इससे पहले जब वो किसानों के साथ खड़ी हुईं, उस समय भी उनके ऊपर हमला किया गया। लेकिन, इस तरह का कोई भी हमला उनकी इच्छाशक्ति को तोड़ नहीं सकता। ममता बनर्जी थीं, ममता बनर्जी हैं और ममता बनर्जी प्रदेश की जनता की सबसे मजबूत आवाज बनी रहेंगी।'

नंदीग्राम के बिरुलिया में हादसे के समय मौजूद एक अन्य चश्मदीद चितरंजन दास ने बताया, 'मैं वहां मौजूद था, वह (ममता बनर्जी) अपनी कार के अंदर बैठी थीं, लेकिन दरवाजा खुला था। दरवाजा एक पोस्टर से टकराने के बाद बंद हो गया। किसी ने धक्का नहीं दिया और न ही मारा। उस समय दरवाजे के पास कोई नहीं था।'

हादसे के समय मौके पर मौजूद छात्र सुमन मैती ने बताया, 'जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पहुंचीं, तब उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और लोग उन्हें घेरकर खड़े हो गए। इस दौरान उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लगी। इस दौरान किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया। उनकी कार धीरे-धीरे चल रही थी।'

बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ द्वारा कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। घटना शाम सवा छह बजे उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर में प्रार्थना के बाद बिरूलिया जाने वाली थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी, जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां से मंदिर में प्रार्थना कर रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’

Latest News

World News