आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर मे बुधवार रात भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उनमें पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाला एक व्यक्ति तमिलनाडु के सलेम और अन्य मृतक आंध्र प्रदेश के नर्सीपटनम से थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज तिरुपति के लिए रवाना होंगे. वह यहां मंदिर में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलेंगे.
बता दे तिरुपति मंदिर पूरी दुनिया भर मे मशहूर है लोग यहा भगवान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है और लंबी-लंबी लाइने लगाकर दर्शन करते है ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल शुक्रवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय विशेष वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट बांटे जा रहे थे। मंदिर कमेटी ने 91 काउंटर खोले थे। इनमें करीब 4 हजार की भीड़ थी।
भगदड़ में जिन छह श्रद्धालुओं की जान गई, उनमें पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाला एक व्यक्ति तमिलनाडु के सलेम और अन्य मृतक आंध्र प्रदेश के नर्सीपटनम से थे. जिलाधिकारी के अनुसार, यह घटना शहर में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई. देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं. इससे पहले, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर मे भगदड़ से 6 लोगो के मौत पर दुख जताया है उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रयास करते समय विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं.’ तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार रात तिरुपति में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया. रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आंध्र प्रदेश सरकार से घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का आग्रह किया.
मंदिर मे हुई घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।