Trending News

एक राशन कार्ड पर मिलेगी तीन महीने की चीनी

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 23rd June , 2021 01:40 pm

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 14.79 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने तक नि:शुल्‍क राशन देने का फैसला किया था. वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को जो राशन वितरण किया जा रहा है, वह भी जारी रहेगा. कोविड प्रोटोकॉल के तहत सरकारी राशन की दुकानों से टोकन सिस्‍टम के तहत राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए.

पात्र परिवार को तीन महीने तक 35 किलो राशन एकदम फ्री दिया जाएगा. इस राशन में गेहूं और चावल शामिल होंगे. आधार कार्ड का प्रमाणीकरण न होने पर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी  से भी फ्री राशन मिल जाएगा.

गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह राशन मिलेगा. इसी योजना के तहत एक कार्ड पर एक किलो के हिसाब से तीन महीने की चीनी भी दी जाएगी. यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अलग है.

ज़िले के डीएम सुहास एलवाई और जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के मुताबिक कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त तक फ्री राशन का वितरण किया जाएगा. इस योजना के तहत सिर्फ अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा. 35 किलो राशन में 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाएगा. 35 किलो राशन अन्त्योदय कार्ड धारकों को दिया जाएगा. वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो पर एक यूनिट पर 5 किलो राशन में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाएगा.

जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा का कहना है कि 30 जून तक राशन बांटा जाएगा. राशन का वितरण सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. जिस कार्डधारक का आधार कार्ड प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, उसे मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर से भी राशन मिल जाएगा. साथ ही अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को अप्रैल से जून तक एक कार्ड पर एक किलो चीनी के हिसाब से तीन किलो चीनी भी दी जाएगी. इस चीनी की कीमत 18 रुपये प्रति किलो होगी. कार्डधारक को चीनी उसी दुकान से मिलेगी जिस दुकान से उसका कार्ड संबंध है.

पात्र लोगों को पूरा राशन मिल रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने दुकानों को निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित कार्ड धारकों से भी वितरण के संबंध में जानकारी ली गई. कार्डधारों ने बताया कि उन्हें खाद्यान्न के साथ-साथ हर एक राशन कार्ड पर 3 किलोग्राम चीनी भी मिल रही है.

Latest News

World News