अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को इस मामले में FIR दर्ज कर दी गई है और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।
बता दें 14 अप्रैल सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ई-मेल आया था। जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की बात के साथ-साथ सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। इसमें लिखा है- बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। ट्रस्ट के अकाउंट अफसर महेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस की साइबर सेल में केस दर्ज कराया है।
ईमेल मिलते ही अयोध्या प्रशासन और सुरक्षा बल हरकत में आ गए। मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। हालांकि पूरे मंदिर क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बावजूद इसके, मामले की गंभीरता को देखते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लेखा अधिकारी महेश कुमार ने साइबर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर एफआईआर लिखी गई। राम मंदिर देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां रोजाना देश-विदेश से हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस कारण सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रशासन शुरू से ही सतर्क रहा है, लेकिन धमकी मिलने के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और निगरानी के उपाय और मजबूत कर दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, धमकी सिर्फ आयोध्या का राम मंदिर को ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। अयोध्या के अलावा बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली जैसे जिलों के अधिकारियों को भी मेल के माध्यम से उनके कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जांच में सामने आया है कि ये ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।
अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर को खाली कराया गया है. परिसर के सभी गेट बंद करा दिए गये है. जिसके बाद चार टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मौके पर डॉग स्क्वॉड सहित अन्य टीमों को लगाया गया है. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ परिसर में मौजूद सभी विभागों को बन्द कराया गया है.
फिरोजाबाद कलक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है. ये मेल डीएम की आधिकारिक मेल आइडी पर भेजा गया है. इसमें मंगलवार दोपहर 3.30 बजे बलास्ट की बात कही गई थी, जिससे प्रशासन में खलबली मची हुई है. एहतियातन पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. पूरे परिसर की चेकिंग कराई गई है.वहीं कलक्ट्रेट परिसर में तलाशी लेने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए कहा था कि राम मंदिर में हिंसा होगी। इस धमकी के बाद अयोध्या से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार कई साल पहले आतंकी घोषित कर चुकी है। अब उसकी धमकी मिलने के बाद अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, पहले से ही अयोध्या की सुरक्षा को भेद पाना किसी के लिए आसान नहीं है, लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। एसपी सुरक्षा ने राम मंदिर दर्शन मार्ग समेत अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया है। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही हाई सिक्योरिटी जोन है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी आतंकी हमले से निपटने के लिए ट्रेंड हैं। उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद फिर से सुरक्षा की समीक्षा की गई है। आतंकी पन्नू पहले भी कई धमकियां दे चुका है।