Trending News

12000 रुपये से कम कीमत पर लॉंच हो सकता है 30000 रेन्ज वाला रेडमी का ये पावरफुल फोन

[Edited By: Vijay]

Friday, 11th December , 2020 04:41 pm

शाओमी ने इस बात की पुष्टि की है कि वो अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर को 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया. रेडमी 9 पावर को रेडमी नोट 9 4G का रिब्रैंड वर्जन माना जा रहा है जिसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है. स्मार्टफोन को अमेजन के जरिए बेचा जाएगा जहां वेबसाइट पर पहले ही माइक्रोसाइट बनाया जा चुका है. पेज पर 48 मेगापिक्सल और फास्ट चार्जिंग का खुलासा किया गया है.

रेडमी नोट 9 पावर का पूरा फोकस बैटरी पर है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया जाएगा. रेडमी के फोन में ये अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी. फोन में 6.53 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. दूसरे कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. फोन में हेडफोन जैक, डुअल 4G वोल्टी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस सपोर्ट दिया जाएगा.

कीमत

शाओमी इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. दोनों वेरिएंट्स की कीमत 12,000 रुपये के नीचे हो सकती है.

 

Latest News

World News