क्रिकेटरों की दुनिया काफी लग्जरी होती है, ऐसा सभी को पता है दुनियाभर मे क्रिकेट के प्रेमिया का क्रेज भी काफी ज्यादा है, हाल ही मे रायपुर में खेली गई इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद सचिन, युवराज सिंह, इरफान पठान जैसे दिग्गज क्रिकेटर ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए दर्शकों का धन्यवाद किया, लीग के सेमीफाइनल मुकाबले मे इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

आपको बता दें इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल मे इंडिया मास्टर्स से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज मास्टर्स के सभी खिलाड़ी निराश दिखे, एक समय था जब विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडी के खिलाड़ियों का डंका बजता था। हालांकि समय के साथ टीम धीरे-धीरे गर्त में चली गई। ऐसा नही है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को फैंस पसंद नही करते, फैंस उन्हे अब भी पसंद करते है और वे कोई न कोई कारण से सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बने रहते है आपको बता दें वे सिर्फ क्रिकेटिंग स्किल्स के लिए नहीं बल्कि वे अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।
हाल ही मे हुए फाइनल मुकाबले मे भारतीय पूर्व युवराज सिंह और वेस्टइंडीज खिलाड़ी टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई. सिक्सर किंग युवी को तो पूरी दुनिया जानती है, चलिए आपको उनसे भिड़ने वाले टीनो बेस्ट के बारे में बताते हैं. बेस्ट को ब्लैक ब्रैड पिट भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘माइंड द विंडो-माई स्टोरी’ (Mind the Window-My Story) में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
टीनो बेस्ट ने अपनी किताब में लिखा है कि उनकी 650 से अधिक गर्लफ्रेंड्स रह चुकी है और उन्होंने इन सब के साथ संबंध रहे हैं। मुझे ठीक से इसका अंदाजा भी नहीं है। टीनो ने अपने किताब में लिखा, ‘मुझे लगता है कि मैं गंजे सिर वाला दुनिया का सबसे सुंदर काला इंसान हूं। इसी कारण लोग में मुझे मजाक में ब्लैक प्रैड पिट भी कहते थे। मुझे लड़कियों से प्यार है और लड़कियों को मुझसे।’ इसके अलावा उन्होंने अपने एक लव इंट्रेस्ट मेलिसा के बारे में भी किताब में ज्रिक किया है, जिनसे उनकी एक बेटी भी है।
टीनो बेस्ट को वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। वह अपनी टीम के लिए 26 वनडे 25 टेस्ट, और 6 T20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 57 विकेट अपने नाम किए जबकि वनडे में उनके नाम 34 विकेट दर्ज है। इसके अलावा टी20 में उन्हें 6 विकेट मिला। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में अपना डेब्यू किया था जबकि आखिरी मैच वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले।