बॉलीवुड के हैंडसम मैन ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें साल 2025 अभिनेता के लिए बै खास होने वाला है खबर है कि इस साल बॉलीवुड मे अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर धमाल मचाने वाले है। इस साल ऋतिक की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनकी डॉक्यू सीरीज भी स्ट्रीम करने वाली है।
वॉर 2
साल 2025 में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। आपको बता दें ‘वॉर 2’ में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे। फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले रिलीज हुई वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म का सीक्वल वॉर 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
कृष 4
रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक ‘वॉर 2’ का काम पूरा करने के बाद साल 2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। उम्मीदें यही लगाई जा रही है कि ‘वॉर 2’ फिल्म की शूटिंग अप्रैल मे खत्म हो जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘अग्निपथ’ फिल्म के निर्माता करण मल्होत्रा करेंगे और राकेश रोशन इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग मुंबई में होगी। वहीं कुछ हिस्सा यूरोप में शूट किया जाएगा। कृष 4 की मुख्य अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है. कृष 3 में पियंका चोपड़ा थीं. विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत ने विलेन की भूमिका निभाई थी.
अल्फा
फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में रहेंगी। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ऋतिक रोशन का दमदार कैमियो होगा। वह इस फिल्म में बतौर एजेंट कबीर (वॉर फिल्म में ऋतिक का किरदार) कैमियो करेंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ये फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।
द रोशन्स
‘वॉर 2’ और कृष 4 जैसी दमदार फिल्मों बाद ऋतिक नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-सीरीज ‘द रोशन्स’ में भी नजर आएंगे। ये डॉक्यू-सीरीज 17 जनवरी के दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके दादा राजेश रोशन के बारे में बताया जाएगा।