इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। शाम 6 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें बॉलीवुड की कई हसीनाएं जलवा बिखेरेंगी साथ ही सिंगर श्रेया घोषा और पंजाबी सिंगर करण ओजला परफॉर्म करेंगे।
बता दें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा। बता दें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सितारों के भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने की उम्मीद है।
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी शनिवार (22 मार्च) शाम 6:00 बजे से होगी. ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. इसमें बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी वरुण धवन (Varun Dhawan) श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) भी इस बार IPL के स्टेज पर अपने डांस मूव्स और ग्लैमरस से आग लगाने के लिए तैयार हैं और गायक-गीतकार अरिजीत सिंह, सिंगर श्रेया घोषा, पंजाबी सिंगर करण ओजला परफॉर्म करेंगे।
इस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स KKR बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB मैच से पहले होगी. इस टू्र्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और सनराइजर्स हैदराबाद होंगी.
दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 क्रिकेट लीग के 18वें संस्करण में 10 टीमें 74 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। आपको बता दें ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए फैंस को कोई टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. जिन फैंस के पास केकेआर KKR बनाम आरसीबी RCB मैच का टिकट है वो इसके जरिए उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठा सकते हैं. और जिनके पास नही है वे स्टार स्पोटर्स नेटवर्क (Star Sprts Network) पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण होगा . और जियो हॉटस्टार (JioHotStar) पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.