भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की मुजफ्फरनगर में हुए सड़क एक्सीडेंट हादसे मे उनकी जान बचाने वाले युवक ने जहर खा लिया है। जिसमे प्रेमिका की मौत हो चुकी है रजत की प्रेमिका की मौत के बाद उसकी मां ने रजत के खिलाफ ‘आत्महत्या’ के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।
क्रिकेटर की जान बचाने वाले रजत अब खुद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। प्यार में मिली नाकामी के चलते उसने अपनी प्रेमिका के साथ जान देने की कोशिश की। बता दें रुड़की के एक निजी अस्पताल में रजत का इलाज चल रहा है. हालांकि, रजत की प्रेमिका की मौत हो चुकी है
रजत मुजफ्फरनगर के शकरपुर स्थित मजरा बुच्चा बस्ती का रहने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक रजत पर लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले रजत उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. फिर उसे ‘जहरीला पदार्थ’ खिला दिया. युवती की माता कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है. लेकिन अभी रजत का इलाज चल रहा है. पुलिस उसके होश में आने के इंतजार मे है रजत के होश मे आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा.
एक्सीडेंट के बाद रजत ने बचाई थी ऋषभ की जान
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में अपने घर जाते समय रुड़की के पास भयानक हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर सेटकरा से बुरी तरह टकराकर उछली थी और नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई थी। पंत गंभीर रूप से घायल थे और ठीक से होश में भी नहीं थे। ऐसे में रजत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बड़ी मुश्किलों के बाद पंत की जान बचाई थी। और एंबुलेंस को बुलाया था, जिस समय हादसा हुआ था उस समय तक रजत को पता भी नहीं था कि वह भारतीय क्रिकेटर की मदद कर रहे हैं। हालांकि ऋषभ पंत ने बाद में एक स्कूटी गिफ्ट करके रजत को शुक्रिया कहा था।