आज कल शादी होने के बाद भी किसी और से प्यार हो जाना आम बात हो गई है, रिश्ते की पवित्रता जैेसे मर सी चुकी है, आखिर समाज को हो क्या गया है, मेरठ मे सौरभ हत्याकांड बाद एक के बाद एक हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे है। इसी बीच एक और घटना यूपी के देवरिया से सामने आई है जिसे सुन दंग रह जाएंगे।
यूपी के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई। यूपी के मेरठ की नीले ड्रम वाली घटना ने तो पूरे देश और दुनिया ने देखा सुना था. जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिया था. ऐसा ही खौफनाक वारदात देवरिया से निकलकर सामने आई है. जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर सूटकेस में भरकर फेक दिया। मेरठ वाली घटना को लोग भुले भी नहीं थे कि ऐसी ही खोफ घटना देवरिया में भी हो गई. मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरा गया था. यहां नीले ड्रम के जगह पर पत्नी ने पति को सूटकेस में पैक कर दिया, दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले हत्या कर दी फिर शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया। इसके बाद सूटकेस को घर से 55 किमी दूर फेंक दिया।
रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो अंदर शव देखकर हड़कंप मच गया। बता दें तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव के जितेंद्र गिरी गेहूं की फसल कटवाने के लिए कंबाइन मशीन लेकर खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नजर बगल के मदन जायसवाल के खाली पड़े खेत में रखे एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। गांव वाले गेहूं के खेत में पहुंचने लगे। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे थानेदार ने मामले की गंभीरता को भांप कर तत्काल विभाग के आला अफसरों को सूचना दी और ट्रॉली बैग के आसपास बैरिकेटिंग करा दी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पत्नी ने एक गलती कर दी थी, उसने पति को उसी ट्रॉली बैग में भरा, जिसे वह दुबई से लेकर आया था। ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट का बार कोड लगा हुआ था। उससे शव की पहचान नौशाद अहमद (38) पुत्र मन्नू अहमद के तौर पर हुई। पुलिस नौशाद के घर मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव पहुंची तो पत्नी राजिया ने पति के लापता होने की कहानी सुनाई। वह जोर-जोर से खुद रोने लगी। लेकिन, जैसे ही पुलिस ने घर के अंदर तलाशी ली तो सारी तस्वीर साफ हो गई। कई जगह खून के निशान मिले। फिलहाल पुलिस ने पत्नी राजिया को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ मे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली। पत्नी ने बताया कि उसका भांजे रुमान के साथ संबंध है। पति उन दोनों के बीच बाधक बन रहा था। इसलिए भांजे के साथ मिलकर पति को मार डाला। आरोपी भांजा रुमान फरार है।
पुलिस की जांच में पता चला कि नौशाद दुबई में रहता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। और वह दुबई में एक ड्राइवर था। एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक की हत्या नाजायज संबंधों में बाधक बनने पर उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की है। जांच के लिए जिले से एसओजी समेत अन्य टीमें भी बुलाई गईं हैं। डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम ने भी जहां लाश मिली उस खेत से साक्ष्य जुटाए हैं। नौशाद की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।