फिल्म पुष्पा रोजाना एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में ये भी जानते हैं कि सियासत का असली ‘पुष्पा’ कौन है, जिसने न सिर्फ अपने कठोर और अडिग फैसलों से मोदी को हैरान किया बल्कि करोड़ों सनातनियों का दिल जीत लिया है। इन दिनों अल्लू अर्जुन की आई फ़िल्म पुष्पा की चर्चा चारों ओर छिड़ी हुई है, रोजाना फ़िल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में ये भी जानते हैं कि सियासत का असली ‘पुष्पा’ कौन है, जिसने न सिर्फ अपने कठोर और अडिग फैसलों से मोदी को हैरान किया बल्कि करोड़ों सनातनियों का दिल जीत लिया है.
दरसअल ये नाम कोई नया नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी अपनी धाक जमाई है, यहां तक कि बांग्लादेश से लेकर विदेशों में भी अपने नाम का डंका बजाया है जिसकी बानगी कई बार देखने को मिली है. हिंदुत्व की पिच पर धुआंधार बैटिंग करने वाले CM योगी इन दिनों फुलफार्म में है, UP की कानून व्यवस्था को CM योगी ने ऐसा दुरुस्त किया है जिसकी चर्चा चारों ओर छाई रहती है. चाहे सम्भल का मुद्दा हो या फिर यूपी की कानून व्यवस्था, CM योगी न सिर्फ अधिकारियों के पेंच कसते दिखते हैं बल्कि अधिकारियों संग हर बात पर मन्थन भी करते हैं उनकी रणनीति और सोच के चलते ही करोड़ों सनातनी उनको अपना मानते है और उनको विश्वास भी है कि जो योगी कर सकते है वो कोई और नहीं कर सकता.
महाकुंभ में मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. योगी सरकार द्वारा की जा रही कवायदों के बाद से अब श्रद्धालुओं को भी इस महाकुंभ का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. श्रद्धालुओं और सनातनियों के खाने, रहने और सुरक्षा के साथ ही साथ योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के आसानी के महाकुंभ तक पहुंचने तक की व्यवस्था की गई है. इस बार के महाकुंभ में 6 करोड़ श्रद्धालुओं के जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है. महाकुंभ को विशेष बनाने के लिए योगी सरकार ने अपने मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को हर राज्य की जनता को वहां के मुखिया के माध्यम से आमंत्रित करने का भी जिम्मा सौंपा गया है. महाकुंभ के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही लोगों को इस महाकुंभ में 5 सितारा होटल की सुविधाएं यहां पर बनाई गई टेंट सिटी में ही मिल जाएगी.
नहीं सोएगा कोई भूखा, दूर किया राशन का सूखा
बता दें महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु से लेकर कोई बच्चा भी भूखा ना सोए इसके लिए राशन कार्ड योजना लागू की जाएगी. इसको लेकर खाद्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. खाद्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं, पर्यटकों और सनातनियों को राशन मुहैया कराया जाएगा. महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी तगड़ी रखी गई है. जिससे कि जहां एक ओर कोई अराजक तत्व महाकुंभ में ना प्रवेश कर सके. साथ ही साथ किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई अनहोनी ना हो. इसके लिए जल विभाग द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
बाबर के ‘हमदर्दों’ पर किया CM योगी ने वार
कहते हैं कि जब कोई अच्छा काम करता है. तो हर कोई उसे गिराने की कोशिश करता है. इसी तरह के काम विपक्ष द्वारा योगी सरकार के प्रति किए गए विपक्ष आए दिन कोई ना कोई नया मुद्दा लेकर खड़ा हो जाता है. जिसका सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ करारा जवाब देते हैं. फिर चाहें वो कांवड़ यात्रा में स्टॉलों पर जाति लिखने का मुद्दा हो या फिर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विपक्ष का हमला ही क्यों ना हो. हाल फिलहाल में डीएनए का मुद्दा जोरों पर है. 5 दिसंबर को रामायण मेला का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे थे सीएम योगी ने संभल, बांग्लादेश से लेकर डीएनए के मुद्दे को लेकर विपक्ष को खरी-खरी सुनाई. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ‘500 साल पहले बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या में जो काम किया, जो काम सम्भल में किया और जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है. तीनों की प्रकृति, तीनों का डीएनए बिल्कुल एक जैसा ही है. गलतफहमी में मत रहना. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में हो रहा है तो यहां भी बांटने वाले तत्व उनके लिए खड़े हैं…वे आपको बांटकर काटने का और कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं.’
CM योगी के नारों ने जीता देश का दिल
विधानसभा चुनावों में सीएम योगी की लोकप्रियता देखने लायक थी. इस दौरान हो रही बीजेपी की रैलियों में प्रमुखता से जनता को सीएम योगी के संबोधन का इंतजार रहा है. सीएम योगी ने भी अपने संबोधन के जरिए लोगों में जोश औऱ एकता की भावना पैदा करने का काम किया है. विधानसभा चुनावों के दौरान सीएम योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाला नारा खूब चर्चा में रहा.
बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए अगस्त, 2024 में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है… जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे… बंटेंगे तो कटेंगे.’ और उसके बाद से तो ये नारा ऐसा वायरल हुआ जिसका कोई जवाब नहीं. हर होर्डिंग से लेकर लोगों की जुबान तक ये नारा ऐसा छाया रहा मानो राम जी का भजन हो. सीएम योगी की इस नारे ने जहां एक बार फिर जनता को अपने पक्ष में करने में कामयाबी हासिल की. वहीं लोकसभा चुनावों में मिली जीत से गदगद हो रहे विपक्ष को भी तगड़ी चोट दी. हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे को खूब सराहा गया.