कहते है कि दुनिया मे सबसे ज्यादा भरोसेमंद रिश्ता अगर कोई होता है तो वो माता-पिता और संतान का होता है लेकिन तब क्या जब इस रिश्ते मे भरोसे का ही कत्ल हो जाए, कुछ ऐसे ही हुआ महाराष्ट्र के पुणे मे जहां पिता पर भरोसा कर एक मासूम अपने पिता के साथ घर से तो निकला लेकिन वापस घर नही लौट सका उस मासूम को क्या पता था कि जिस पिता की हाथों को थामे वो जा रहा है वहीं हाथ उसकी जान ले लेंगे।
ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना पुणे से आ रही है जिसे सुन सभी की रूह कांप गई है, जहां 38 वर्षीय आईटी (IT) इंजीनियर माधव टिकेटी ने गुस्से में अपने 3.5 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माधव ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने शहर के चंदननगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि टीकेटी परिवार मूल रूप से विशाखापत्तनम का रहने वाला है. माधव टीकेटी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते रहते थे. शुक्रवार को झगड़े के बाद पति अपने बच्चे को लेकर घर से चला गया. फिर IT इंजीनियर पिता माधव टीकेटी ने अपने ही साढ़े तीन साल के मासूम बेटे की चंदननगर के जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे का शव चंदन नगर इलाके के जंगल से बरामद किया। बेटे का शव बरामद करने के बाद पुलिस आगे की जांच के लिए उसे पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेज दिया है.
DCP हिम्मत जाधव ने बताया कि माधव को अपनी पत्नी के चरित्र पर बढ़ते शक की वजह से आरोपी ने अपने बेटे को मार डाला. उन्होंने आगे कहा, “शुक्रवार को करीब 2 बजे स्वरूपा (मृतक की मां) ने शिकायत दी थी. महिला ने बताया था कि उसका पति अपने 3.5 वर्षीय बेटे के साथ लापता है.