प्रयागराज संगम महाकुंभ गंगा धाम में हमारे संवाददाता राहुल मिश्रा ने गंगा धाम खालसा नगर में जाकर जायजा लिया। शिविर के कार्ताधर्ता महंत अमित दास ने कहा कि ठाकुर महाराज और गंगा मैया कृपा से यहां आने का मौका मिला। यहां पर आने जाने वाले को प्रसाद वितरण का आयोजन हम लोग करना चाह रहे हैं इसके साथ ही जितने सनातनी हैं सब आएं त्रिवेणी में स्नान करें और अपने आप को सौभाग्यशाली करें।
नगर निगम की तरफ से बुधवार को शर्मा चाय और लालबाग में पटरी दुकानदारों खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जोन 1 में चले नगर निगम के अतिक्रमण अभियान में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क पर अवैध गाड़ियों और दुकान के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आम रहती थी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे शहर में नगर निगम के सभी जोनों में अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस मौजूद रही जबकि लालबाग चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दिए। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में टीएस ओम प्रकाश , नगर निगम इंस्पेक्टर राजेश पांडे,राजा भईया अतिक्रमण 296 टीम के साथ मौजूद रहे।
गाजियाबाद के सैमसंग कंपनी की दोहरी नीति के चलते सैमसंग के तमाम उत्पाद दुकानदारों ने वापस किए…. दुकानदारों का कहना है कि सैमसंग कम्पनी की नीतियाँ दुकानदारों के प्रति दोहरी नीति अपना रही हैं जो सहन करने के योग्य नहीं है….जोकि दुकानदारों के हित में नहीं है…..कम्पनी अगल अलग जगहों पर अलग से अपने उत्पादों को बेचने की स्कीम देती हैं…जिससे उत्पाद का मूल्य कम होता हैं वहीं दुकानदारों को अपनी वहीं स्कीम नहीं बताई जाती है…..जिससे दुकानदार को वह उत्पाद महंगे दाम पर बेचना पड़ जाता हैं…..जबकि अन्य प्लेटफार्म पर वही उत्पाद काफ़ी कम दाम में बेचा जाता है….जिसके चलते दुकानदारों के प्रति ग्राहकों की विश्वसनीयता कम हो रही हैं….सैमसंग कम्पनी दुकानदारों को माँग के अनुरूप उत्पाद भी समय पर उपलब्ध नहीं कराती है….जिससे व्यापारी दुकानदार परेशान हैं और ग्राहक को उत्पाद भी नहीं बेच पाते हैं…..
मैनपुरी में पुलिस ने 10 लाख कीमत का नशीला पदार्थ गांजा पकड़ने के साथ ही दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है….आरोपी केंटर वाहन से मथुरा में तस्करी को गांजा ले जा रहे थे….ये गांजा सिलीगुड़ी से लेकर आये थे…. थाना करहल पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है….ASP ग्रामीण अनिल कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी….
बहराइच के थाना रिसिया इलाके क़े गोकुलपुर गांव निवासी भाई पर उसके बड़े भाई और भतीजों ने फावड़े से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया…..जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई….जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया…. जहां डॉक्टर ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया….मजरा हरिहरपुर सिक्खनपुरवा निवासी 57 वर्षीय शोभा राम चौहान का सगे बड़े भाई घसीटे चौहान से जल निकासी को लेकर विवाद चल रहा था…..बुधवार दोपहर में शोभा राम चौहान अपने खेत में गया….वहां पर पहले से मौजूद बड़े भाई और भतीजे अजय, गुड्डू, दिनेश, रमेश ने फावड़ा से हमला कर दिया…. ताबड़तोड़ हमले में शोभा राम का सिर अलग हो गया
संगम नगरी प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा जन समागम ‘महाकुंभ’ शुरू हो चुका है…. हर रोज देश और दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं…. इस बार के महाकुंभ का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद खास है…. ऐसे में श्रद्धालुओं की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार के साथ-साथ व्यापारी भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं….पूजा सामग्री में पीतल के बर्तन, कलश, शंख, दीपक, घंटे-घंटी, आरती के पात्र और विशेष तौर पर भगवान की मूर्तियों की अत्यधिक मांग हैं