बिग-बॉस 18 का सीजन खत्म हो चुका है। और मेकर्स को अपनी विनर भी मिल चुका है आपको बता दें कि इस बार ट्रॉफी के करणवीर मेहरा रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने 19 जनवरी 2025 को ग्रैंड फिनाले में इसके विजेता के नाम का ऐलान किया था। इसी बीच बिग-बॉस फिर एक बार चर्चा मे बना हुआ है आखिर क्यों न हो, घर मे सभी कंटेस्टेंट को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसके लिए कई व्यवस्था की जाती है। बिग-बॉस घर मे थीम की चर्चा भी की जाती है।
होनी भी चाहिए हर सीजन मे बिग-बॉस के घर मे अलग -अलग थीम दर्शको को देखने को मिलती है इस थीम को कई महीनो मे बड़ी मेहनत से तैयार किया जाता है घर बनाने मे पूरी टीम को एक साथ काम करना पड़ता है। अब सवाल ये है कि सीजन खत्म होने के बाद क्या घर को तोड़ दिया जाता है जी हां सीजन खत्म होने के बाद घर मे बनी सुंदर-सुंदर थीम के साथ आधे से ज्यादा हिस्सा तोड़ दिया जाता है। इतना ही नही घर मे यूज की किसी भी वस्तु को दोबारा नही इस्तेमाल किया जाता है।
जैसे की ओवन, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आरओ मशीन, गैस चूल्हा और बर्तनों को गोदाम में भेज दिया जाता है। इनको गोदाम मे भेज दिया जाता है और हाइजीन और क्वालिटी को देखते हुए इनका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है सलमान खान जिस टीवी के जरिए कंटेस्टेंट से मुलाकात करते है, उसे भी निकालकर गोदाम में भेज दिया जाता है। यहा तक की शो मे आए कंटेस्टेंट जिस बेड पर सोते हैं, वो हर सीजन में बदले जाते हैं। नए बेड को बनाने के लिए कारीगर की टीम ही सेट पर आ जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक घर को बनाने से तोड़ने मे लगभग 3.5 करोड़ को खर्च आता है जोकि एक लग्जरी लाइफस्टाइस जीने के लिए परियाप्त है। आपको बता दें शो खत्म होने के बाद ताला लगा दिया जाता है और जैसे ही अगला सीजन आने वाला होता है उसे फिर से नए तरीके से तैयार कर दिया जाता है।