यूपी सरकार का बजट हुआ पेश
8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख का बजट किया पेश
पिछले साल की तुलना में 9.8 प्रतिशत की ग्रोथ
एडवांस IT सिस्टम्स से लैस होगी विधानसभा
वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए पेश किया बजट
बच्चों, महिलाओं,युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर फोकस
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश कर दिया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया है, जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। योगी सरकार ने बजट में महिलाओं किसानों, बच्चों व युवाओं, का भी ध्यान रखा है।
योगी सरकार का यह बजट 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्री ने लगातार छठवीं बार राज्य का बजट पेश किया है आपको बता दें उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत महाकुंभ के आयोजन से की और कहा कि तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है….ये सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे भारत देश और पूरे विश्व के लिये परम सौभाग्य का विषय है
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की….वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा की मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है
योगी सरकार के इस मेगा बजट में अवस्थापना विकास के लिए 22 प्रतिशत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 4 प्रतिशत एवं संसाधन आवंटित किये गये हैं। बजट में पूँजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर कहा, “… पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे… 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है… यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है… यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है…”
सीएम ने आगे कहा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनेगा। न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। अभी तक उन्हें 16 हजार रुपए मिल रहे थे। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी है
उत्तर प्रदेश के बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “…ये इनका(भाजपा) ‘सेकंड लास्ट’ बजट था। एक और बजट पेश होगा फिर हमें नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा। बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है। बिना विजन के बजट आए हैं सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है… हर बजट में सरकार कहती है कि ये सबसे बड़ा बजट है इसका कोई मायने नहीं है, क्योंकि हर बजट पिछले बजट से ज्यादा होगा…”