अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी तो चाकू से लगातार 6 बार हमला हुआ था। देर रात हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद का गले लगाकर उनका धन्यवाद किया।
सैफ अली खान मंगलवार को लीलावती से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके है। एक्टर डिस्चार्ज होने के बाद ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की। ऑटो चालक राणा ने एक इंटरव्यू में कहा कि खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की लेकिन राशि कितनी थी अभी भी स्पष्ट नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के रहने वाले ऑटो चालक राणा को लगभग 50,000 की राशि मिली होगी, हालांकि चालक ने सैफ अली खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए दी गई इस राशि की पुष्टि नहीं की है. जब राणा से उनको मिली राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने उनसे अभिनेता सैफ से वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा. लोगों को इस बारे में जो कहना है कहने दीजिए.
ऑटो चालक आगे जवाब देते हुए कहा मुझे 50,000 हजार मिले या 1,00,000 लाख, लेकिन मैं इस राशि का खुलासा नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने मुझसे यह जानकारी शेयर न करने से मना किया है और मैं उनसे किया हुआ वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है.”
कैसी है सैफ की हालत
सैफ डिस्चार्ज हो गए हैं। लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे। आपको दे 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला किया गया था. उनके गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगी थी। जिसके कारण एक्टर के गले और रीढ़ में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल मे भर्ती के बाद उनका इलाज चला, उनकी सर्जरी भी की गई, फिलहाल एक्टर अब खतरे से बिलकुल बाहर है।